img-fluid

रिकॉर्ड 84 लाख टीके लगाने के अगले दिन ही बड़ी गिरावट

June 23, 2021

नई दिल्ली । 21 जून यानी योग दिवस के दिन भारत  (India)  ने सर्वाधिका कोरोना रोधी टीके (anti corona vaccines) लगाए जाने का रिकॉर्ड (record) बनाया था। हालांकि, इसके अगले दिन ही टीकाकरण (vaccination) में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। देश में मंगलवार रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 54 लाख लोगों को टीके की खुराकें मिलीं, जो कि पिछले दिन की तुलना में काफी कम था। हालांकि, यह आंकड़ा अन्य दिनों की तुलना में फिर भी ज्यादा है। सोमवार को भारत में कुल 85 लाख टीके की खुराक सिर्फ एक दिन में दी गई थीं। यह चीन के अलावा किसी भी देश की तुलना में ज्यादा था। हालांकि, मंगलवार को गिरावट के बावजूद अभी तक का तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान  (vaccination campaign)  शुरू हुआ है।
कोविन पोर्टल  (covin portal)  पर कई बार राज्यों के आंकड़े अपडेट  (Update)  होने में समय लगता है। हालांकि, इसके बावजूद सवाल यह है कि क्या भारत आने वाले हफ्तों और महीनों में तेज रफ्तार से टीकाकरण कर पाएगा। केंद्र सरकार (central government)  ने लक्ष्य रखा था कि 21 जून से 30 जून के बीच देशभर में टीके की 8 करोड़ खुराकें लगाई जाएंगी। वहीं, जुलाई में केंद्र का लक्ष्य 24.8 करोड़ टीके लगाने का है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)  के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बड़ी संख्या में टीकाकरण का श्रेय राज्यों (states)  और केंद्र  (Center) के बीच समन्वय को दिया। स्वास्थ्य सचिव (health secretary)  राजेश भूषण ने कहा, ‘हमने पिछले दिनों दिखाया कि हम एक दिन में बड़ी संख्या में टीके (Vaccines) की खुराकें देने की क्षमता रखते हैं। चूंकि राज्यों को पता है कि उन्हें कितनी वैक्सीन (Vaccine) मिलने वाली है, इसलिए वह और अच्छे से टीकाकरण अभियान चलाने में सक्षम हैं। कोविन पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों को देखें तो 12 राज्यों में बड़े स्तर पर टीकाकरण में गिरावट (drop in vaccinations) आई। खासतौर पर वे राज्य जिन्होंने सोमवार को रिकॉर्ड टीकाकरण (record vaccinations) किया था। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बिहार शामिल हैं।

Share:

सोनिया-राहुल से बिना मिले पंजाब लौट गए कैप्टन अमरिंदर सिंह, कयासों का दौर जारी

Wed Jun 23 , 2021
नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में कांग्रेस के अंदरखाने मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPC) में कैप्टन विरोधी खेमा हो या खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह हर खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटा है। इस मामले से जुड़े लेकर लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved