नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है. विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. दूसरी तरफ, बाजार में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. यानी अब आम लोगों को रसोई बजट में कुछ राहत जरूर मिलेगी.
सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट
बाजार के लोगों के अनुसार, शिकॉगो एक्सचेंज तेल-तिलहन मजबूती पर चल रहा है. सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों के नये फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में नरमी दिख रही है. इससे पहले लगातार तेल-तिलहन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी.
कब सस्ता होगा तेल
इसके अलावा बाजार में पहले हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सरसों तेल का भाव 25-30 रुपये किलो अधिक रहा करता था, उसके भी अब सस्ते होने की संभावनाएं हैं. नये फसल की आवक बढ़ने के बाद इसमें 15-20 दिन में इन हल्के तेलों के मुकाबले 5-7 रुपये किलो सस्ता हो जाने का अनुमान है.
मूंगफली का तेल भी हुआ सस्ता
इसके साथ ही, बढ़ती महंगाई से राहत के लिए और खाद्य तेलों के आयात को कम करने के साथ तेल तिलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए देश को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. इसके अलावा तेलों का राजा मूंगफली का तेल, हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सस्ता हो गया है. आइए जानते हैं वर्तमान में बाजार में तेल की कीमत.
बाजार में सभी तेलों के थोक भाव-
सरसों तिलहन – 8275-8300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली – 6,125 – 6,220 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,550 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल – 2185 – 2,370 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2445-2490 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2645-2740 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700-18,200 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,180 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,800 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना – 7050-7100 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज – 6800-6965 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) – 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved