img-fluid

कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, क्या पेट्रोल-डीजल भी होगा सस्ता?

June 05, 2024


नई दिल्ली. 90 डॉलर (Dollar) के पार जा चुका कच्चा तेल (crude oil) पिछले कई दिनों से 80 डॉलर प्रति बैरेल (Barrel) के आसपास रह लेकिन अब इसकी कीमतों में और भी गिरावट (giraavat) नजर आ रही है. आज, 5 जून को कच्चा तेल 77 डॉलर तक आ गया. चूंकि कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमतें अपडेट की जाती हैं इसलिए ये सवाल उठता है कि क्या अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट होगी लेकिन फिलहाल ऐसे कोई आसार नहीं हैं. आज यानी 05 जून, 2024 के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है.


कच्चे तेल की कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 77.52 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 05 जून, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.

महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?
नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज क्या है डीजल का दाम?
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है. वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती हैं. भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

UP में कम सीटें क्यों जीती भाजपा? वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया बयान

Wed Jun 5 , 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामन आए हैं. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी में से सपा चुनावी रेस में आगे निकल गई. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन (इंडिया) ने 43 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि, बीजेपी सिर्फ 33 सीटों पर सिमट गई. इसी बीच यूपी के वित्त मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved