• img-fluid

    Bitcoin-Ethereum में आज बड़ी गिरावट, जानिए अब क्‍या है आपके फेवरेट क्रिप्‍टोकरेंसी का भाव

  • June 26, 2021

    डेस्‍क। बिटकॉइन और इथेरियम समेत सभी पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी में आज (शनिवार, 26 जून 2021) गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ अब पिछले दिन के मुकाबले कुल वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी का मार्केट कैप 8.21 फीसदी घटकर 1.29 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन में बीते 24 घंटे के दौरान 9 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

    4 जनवरी 2021 को 27,734 डॉलर से अब यह करीब 14.3 फीसदी ही ऊपर है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में अल सल्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति नईब बुकेले के हवाले से कहा है कि अब यहां 7 सितंबर से बिटकॉइन को लीगल टेंडर का आधिकारिक दर्जा मिल जाएगा. 7 सितंबर से यहां के लोग अमेरिकी डॉलर की जगह बिटकॉइन में भी लेनदेन कर सकेंगे.

    अल सल्‍वाडोर दुनिया का पहला देश है, जहां बिटकॉइन को कानूनी मान्‍यता दी गई है. यह भी खबर है कि अगले महीने ‘चेक रिपब्लिक’ में बिटकॉइन को कानूनी मान्‍यता देने से जुड़ा बिल पास कर दिया जाए. अमेरिका में कानूनी मान्‍यता नहीं होने के बावजूद भी बिटकॉइन का इस्‍तेमाल होता है. भारत की तरह यहां भी बिटकॉइन पर नियामकीया कड़ाई बढ़ाने की मांग हो रही है. हालांकि, अमेरिका में डिश नेटवर्क, माइक्रोसॉफ्ट, सबवे, और ओवरस्टॉक ने बिटकॉइनक को पेमेंट मेथड के तौर पर स्‍वीकार करना शुरू कर दिया है.


    कनाडा में भी क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर अमेरिका जैसा ही रवैया देखने को मिल रहा है. यहां का टैक्‍स प्राधिककरण क्रिप्‍टोकरेंसी को किसी कमोडिटी के तौर पर मानता है और इसी से जुड़े नियमों के आधार पर इनकम टैक्‍स की कटौती होती है. इसका मतलब है कि कनाडा में क्रिप्‍टोकरेंसी से जुड़े लेनदेन को बिज़नेस इनकम या कैपिटल गेन्‍स माना जात है. इसी हिसाब से टैक्‍स की कटौती की जाती है. भारत में भी अभी तक क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर कोई रेगुलेटर फ्रेमवर्क नहीं तैयार किया गया है.

    26 जून सुबह 10:15 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

    1. Bitcoin: 7.46 फीसदी गिरकर $32,189.65
    2. Ethereum: 7.71 फीसदी गिरकर $1,829.18
    3. Tether: 0.05 फीसदी गिरकर $1.00
    4. Binance Coin: 6.41 फीसदी गिरकर $285.86
    5. Carrdano: 7.03 फीसदी गिरकर $1.27
    6. Dogecoin: 11.28 फीसदी गिरकर $0.2485
    7. XRP: 7.96 फीसदी गिरकर $0.6222
    8. USD Coin: 0.03 फीसदी गिरकर $1.0
    9. Polkadot: 7.96 फीसदी गिरकर $14.79
    10. Binance USD: 0.05 फीसदी गिरकर $0.9999

    किन क्रिप्‍टोकरेंसी में आई सबसे ज्‍यादा तेजी

    1. The Last McAfee Token: बीते 24 घंटे में 567.32 फीसदी चढ़कर $2.16
    2. PalGold: बीते 24 घंटे में 170.31 फीसदी चढ़कर $4.87
    3. TriumphX: बीते 24 घंटे में 149.69 फीसदी चढ़कर $0.01591
    4. Starbase: बीते 24 घंटे में 109.80 फीसदी चढ़कर $0.009987
    5. Fesschain: बीते 24 घंटे में 93.10 फीसदी चढ़कर $0.003509

    Share:

    आम के छिलकों को बेकार समझकर फेंकने की गलती न करें, सेहत के लिए है फायदेमंद

    Sat Jun 26 , 2021
    डेस्‍क। आम का मौसम अपने पीक पर है और हम सभी इस मौसम को पसंद करते हैं। कई लोग गर्मियों का इंतजार ब्रेसब्री से इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें आम (Mango) खाने का मौका मिले। आम को फलों का राजा कहा जाता है। इसका लाजवाब स्वाद हर किसी को पसंद होता है। इस मौसम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved