जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी रिश्वत कांड मामले में सीबीआई में गिरफ्तार किए गए आरोपी अधिकारियों को विशेष अदालत में पेश कर दिया। जहां से सीबीआई को 20 जून तक की रिमांड मिल गई है। अब आने वाली 1 हफ्ते में सीबीआई आरोपी अधिकारियों से रिश्वत के मामले में गहन पूछताछ कर सकेगी। गौरतलब है कि 13 जून की शाम को सीबीआई ने शिकायत के आधार पर सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में छापा मारा और 7 लाख की रिश्वत लेते हुए डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले समेत पांच अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में सीबीआई ने जब छानबीन की तो रिश्वत की रकम के अलावा सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में 21 लाख रुपए नगद बरामद भी हुए। इस कार्रवाई के दौरान ही सीबीआई की टीम ने सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के घरों पर भी छापा मारा और अब तक इस पूरे कार्रवाई में सीबीआई को 83 लाख नगद बरामद हो चुके हैं। कुल मिलाकर कहा जाए सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में लंबे समय से रिश्वत का खेल चल रहा था अब इस मामले में सीबीआई आगे चलकर और भी कई गंभीर खुलासे कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved