img-fluid

सिद्धू मूसेवाला के पिता का बड़ा खुलासा, फिरौती के लिए मिल रही थी लगातार धमकियां

May 30, 2022

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्या फिरौती की रकम ना देने की वजह से हुई है ? सिंगर मूसेवाला के पिता के बयान से हत्याकांड का यह मामला नया मोड़ लेता दिख रहा है, सिद्धू मूसावाला के मर्डर के बाद जो FIR लिखी गई है उसमें उनके पिता का बयान है। मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी, पिता के मुताबिक, मूसावाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे।


बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर छोड़कर थार में गए थे सिंगर मूसेवाला

पिता बलकौर सिंह ने आगे बताया कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी, लेकिन रविवार को उनका बेटा घर से अपने दो दोस्तों (गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह) के साथ थार कार से कहीं निकला था, पिता ने बताया कि बुलेटप्रूफ कार और गममैन दोनों को ही सिद्धू घरपर छोड़ कर गए थे।

बलकौर सिंह ने कहा, ‘मैं उसके (सिद्धू) पीछे-पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था, रास्ते में मैंने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा, उसमें चार लोग सवार थे।’ पिता ने कहा कि मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गाँव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतजार कर रही थी, उसमें भी चार लोग बैठे थे।’ ‘जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों नौजवानों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, फिर चंद मिनटों तक फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वो वहां से फरार हो गए।’

पिता ने बताया कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, फिर उनके बेटे और दोनों दोस्तों को हॉस्पिटल लेकर जाया गया। पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हुआ हमला

इससे पहले सामने आया था कि सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला हुआ था, घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली हैं। यह भी पता चला है कि इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।

पुलिस ने बताया आपसी रंजिश

सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया, भावरा ने कहा था कि फिलहाल यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।

Share:

अमेरिका के ओक्लाहोमा में आउटडोर फेस्टिवल में फायरिंग, 1 की मौत, 7 घायल

Mon May 30 , 2022
वाशिंगटन । अमेरिका (America) में एक बार फिर गोलीबारी (firing) की घटना सामने आई है. यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओक्लाहोमा (Oklahoma) में रविवार को एक आउटडोर मेमोरियल डे फेस्टिवल (outdoor memorial day festival) में गोलीबारी हुई, जिसमें 1 की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved