• img-fluid

    विधानसभा चुनावों से पहले EC का बड़ा खुलासा, बड़ी मात्रा में नकदी के साथ 11 लाख लीटर शराब बरामद

  • November 11, 2022

    नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात में विधानसभा चुनावों (assembly elections in gujarat) को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोरो-शोरों से अपने प्रचार अभियान में जुटी हैं। भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) समेत सभी दल वोटरों को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए अलग-अलग पैंतरें अपना रहे हैं। इस बीच, चुनाव आयोग ने भी बड़ा खुलासा किया है। आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की रिकॉर्ड स्तर पर बरामदगी की गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार हिमाचल प्रदेश में पांच गुना ज्यादा नकदी, शराब और उपहारों को जब्त किया गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार यानी 12 नवंबर को मतदान होना है, वहीं गुजरात (Gujarat) में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा।

    चुनाव आयोग ने किया खुलासा
    हिमाचल प्रदेश में मतदान होने से एक दिन पहले यानी आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस (press conference) करके इसकी जानकारी दी है। आयोग ने कहा कि मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए अभियान में हैरान कर देने वाले परिणाम मिले हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश से 11 लाख लीटर शराब, 65 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार और 17.84 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया है। आयोग ने इसे रिकार्ड बताया है।


    गुजरात में 71 करोड़ से ज्यादा की हुई जब्ती
    चुनाव आयोग (election Commission) ने बताया कि गुजरात में चुनाव की घोषणा के कुछ ही दिनों में राज्य में 71.88 करोड़ रुपये की जब्ती की गई। ये जब्ती 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि के दौरान की गई बरामदगी से ज्यादा है। आयोग के मुताबिक, 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू रहने की पूरी अवधि के दौरान 27.21 करोड़ की बरामदगी की गई थी। गुजरात में गुरुवार तक 66 लाख रुपये नकद, 3.86 करोड़ रुपये की शराब, 94 लाख रुपये की नशीले पदार्थ और 64.56 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए।

    हिमाचल में 2017 से पांच फीसदी बढ़ी बरामदगी
    आयोग ने आगे हिमाचल प्रदेश में चलाए गए अभियान के बारे में जानकारी दी। आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में साल 2017 के विधानसभा चुनावों के समय आचार संहिता लागू होने की अवधि में 9.03 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। वहीं,अब इसमें पांच गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। जिसके कारण हिमाचल में अब तक 50.28 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई है। आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर तक 17.18 करोड़ रुपये नकद, 17.5 करोड़ रुपये की शराब, 1.2 करोड़ रुपये की दवाएं और 41 लाख रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए।

    आयोग ने यह भी बताया कि बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्रों में हाल के उपचुनावों के दौरान भी 9.35 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण जब्ती की गई थी।

    Share:

    भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए आदित्य ठाकरे, राहुल के साथ कदमताल करते दिखे पूर्व सीएम के बेटे

    Fri Nov 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) शामिल हुए. हिंगोली में शुक्रवार (11 नवंबर) को उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पदयात्रा की. गुरुवार को यात्रा के 64वें दिन एनसीपी नेता सुप्रिया सुले भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved