img-fluid

रेल हादसे में बड़ा खुलासा, करंट से हुई 40 लोगों की मौत

June 06, 2023

बालासोर: ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में हुए रेल हादसे (train accident) को लेकर एक सनीसनीखेज जानकारी सामने आई है. कोरोमंडल एक्सप्रेस से निकाले गए 40 लोगों के शवों को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल, हादसे को लेकर बालासोर में जीआरपी थाने में FIR दर्ज की गई. इससे मालूम चलता है कि Train Accident के बाद ऊपर मौजूद तार टूट गए. ये तार जाकर कुछ डिब्बों में फंसे, जिससे वहां मौजूद यात्रियों को करंट लगा और उनकी मौत हो गई.

दरअसल, बालासोर में जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां ऊपर से लो टेंशन लाइन गुजर रही थी. अधिकारियों की मानें तो ट्रेन एक्सीडेंट के बाद डिब्बे पलट गए और उनकी चपेट में आकर बिजली के खंभे गिरे. इस वजह से खंभों में लगे बिजली के तार बोगियों पर गिरे और जिसका नतीजा ये हुआ कि कई सारे लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. यात्रियों के करंट लगने से हुई मौत के दावे में सच्चाई इसलिए भी नजर आती है, क्योंकि इन 40 शवों पर चोट के और कोई निशान नहीं है.

वहीं, रेल हादसे की जांच का जिम्मा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने संभाल लिया है. इस मामले में CBI ने केस भी दर्ज किया है. इस हादसे में 275 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस रेल हादसे की वजह मानवीय भूल थी या फिर इसे जानबूझकर अंजाम दिया गया.


सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की मजर्जी और कार्मिक मंत्रालय के आदेश पर सीबीआई ने एक केस दर्ज किया है. दरअसल, जिस तरह का ये रेल हादसा है, उसे देखते हुए इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि इसके किसी ने जानबूझकर अंजाम दिया होगा. हालांकि, असल सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी.

दरअसल, 2 जून को दरे शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद कोरोमंडल की बोगियां बराबर में मौजूद ट्रैक पर पहुंच गए. वहीं, उसी वक्त दूसरी ओर से बेंगलुरू-हावड़ा एक्सप्रेस गुजर रही थी, जो पटरी से उतरी बोगियों से टकरा गई. इस तरह ये रेल हादसा हुआ, जिसमें इतने ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

Share:

MP के 5वीं-8वीं के फेल हुए छात्रों की इस दिन होगी विशेष परीक्षा

Tue Jun 6 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कक्षा 5वीं और 8वीं छात्रों के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण खबर (important news) है. बता दें कि 5वीं -8वीं के संशोधित रिजल्ट (Revised Result) के बाद फेल और अनुपस्थित रहे बच्चों की विशेष परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी हो गया है. 22 जून से 28 जून तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved