नीमच: नीमच (Neemuch) में पिटाई से हुई एक बुजुर्ग की मौत के मामले ने सबको झंकझोर कर रख दिया था. इस घटना के वायरल वीडियो में एक युवक बुजुर्ग व्यक्ति को मुस्लिम होने की आशंका के चलते बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है, बाद में बुजुर्ग का शव पाया गया था. अब बुजुर्ग की पीएम रिपोर्ट (PM report) भी आ गई है, जिसमें यह साबित हुआ है कि बुजुर्ग की मौत पिटाई से ही हुई थी.
दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया (social media) पर मनासा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक बुजुर्ग को एक व्यक्ति द्वारा लगातार थप्पड़ मारे जा रहे थे. वीडियो में आरोपी व्यक्ति कहते हुए दिखाई दे रहा था कि तेरा नाम क्या मोहम्मद है ना, और लगातार थप्पड़ बुजुर्गों को मारे जा रहा थे. मनासा पुलिस ने आरोपी पूर्व पार्षद पति दिनेश कुशवाह और संरक्षण देने वाले भाई राकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से दोनों को कनावटी जेल भेज दिया था.
रतलाम जिले (Ratlam District) के मृतक भंवरलाल जैन जो मानसिक रूप से कमजोर थे, ओर भटक कर नीमच के मनासा आ गए थे. जिसके बाद उनका शव पुलिस को बरामद हुआ था और बाद में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. घटना के बाद उनके शव का पीएम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया. जिसमें अब यह खुलासा हुआ है कि मृतक की मौत मारपीट के चलते ही हुई है. इस बात की पुष्टि नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश द्वारा की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved