करनाल। यहां पकड़े गए आतंकियों (terrorists) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) से आए आरडीएक्स और आईईडी (RDX and IED) जैसे विस्फोटक वे अमृतसर-तरनताल हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे सहित तीन ब्रिजों पर पहुंचा चुके हैं। इनके पास से बरामद इनोवा से यही विस्फोटक बरामद किया गया है। आतंकियों ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए खालिस्तानी आतंकी अरविंदसिंह रिंदा न सिर्फ आरडीएक्स और हथियार भिजवाता था, बल्कि ड्रग्स भी भेजता था, जिसे वे पंजाब में एक शख्स को बेचकर पैसे ले लेते थे और विस्फोटक बताई गई जगह तक पहुंचा देते थे।
दिल्ली में भी चार-पांच आतंकियों की मौजूदगी… राजधानी में हाईअलर्ट
करनाल में आतंकियों द्वारा सनसनीखेज खुलासे के बाद राजधानी दिल्ली में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। खुफिया जानकारी के मुताबिक दिल्ली में भी 4 से 5 आतंकियों की मौजूदगी बताई जा रही है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। यहां छिपे आतंकियों की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है। होटल, लाजों में कड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved