img-fluid

बड़ा खुलासा : ब्रिटेन में चीन कर रहा घुसपैठ, डेटा बेस में मिली CPC के 19.5 लाख सदस्यों की जानकारी

December 14, 2020

लंदन । पूरी दुनिया के लिए परेशानी बने चीन (China) ने ब्रिटेन (UK) में अंदर तक अपनी जड़ें फैला ली हैं. एक चौंकाने वाले खुलासे में यह बात सामने आई है कि ब्रिटेन के कुछ संस्थानों, कंपनियों से लेकर दूतावास तक में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party-CPC) के वफादार सदस्य मौजूद हैं. लीक हुए डेटा बेस में CPC के 19.5 लाख सदस्यों की जानकारी है, जिससे पता चलता है कि बीजिंग ने ब्रिटेन के हर कोने में अपना प्रभाव फैलाने की कोशिश की है. इसमें रक्षा कंपनियों, बैंक से लेकर फार्मा कंपनियां तक शामिल हैं. इतना ही नहीं, शंघाई के ब्रिटिश कॉन्सुलेट में CPC ने सेंध लगा ली है.

जासूसी का पुख्ता सबूत नहीं
‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, शंघाई स्थित ब्रिटिश दूतावास में एक वरिष्ठ अधिकारी कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य है. हालांकि, इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि किसी सदस्य ने चीन (China) के लिए जासूसी की है. इस खुलासे के बाद 30 सांसदों का दल संसद में इस मामले को उठाने की तैयारी कर रहा है. टोरी पार्टी (Tory Party) के नेता डनकन स्मिथ (Iain Duncan Smith) ने कहा कि जांच से साबित होता है कि कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य पूरी दुनिया में फैल रहे हैं और ब्रिटेन भी इससे अछूता नहीं है.

सुरक्षा पर खड़ा हुआ सवाल
स्मिथ ने आगे कहा कि सरकार को अब हमारे दूतावास से कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों को बाहर कर देना चाहिए. वे या तो ब्रिटेन के लिए काम कर सकते हैं या चीन के लिए. वहीं, सीनियर वाइटहॉल इंटेलिजेंस सूत्रों (Whitehall intelligence source) का कहना है कि इस जानकारी से सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. क्योंकि जिस कार्यालय में CPC के सदस्यों की उपस्थिति का पता चला है वहां ब्रिटेन की सिक्यॉरिटी सर्विस MI6 के कर्मचारी भी हैं. ऐसे में हो सकता है कि CPC उनकी पहचान कर रही हो.

ऐसे Leak हुआ Data
डेटा लीक से पता चला है कि कोरोना वैक्सीन बना रहीं Pfizer और AstraZeneca जैसी फार्मा कंपनियों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग-केमिस्ट्री रिसर्च, HSBC और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, बोइंग और रॉल्स रॉयस में भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी घुसपैठ कर चुकी है. यह डेटाबेस टेलीग्राम पर लीक हुआ है और एक चीन विरोधी ने इसे इंटरपार्लमेंटरी अलायंस ऑन चीन (IPAC) को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में कुल 9.2 करोड़ सदस्य हैं, लेकिन इसमें शामिल होना आसान नहीं है. आवेदन देने वाले 10 में से सिर्फ एक शख्स को पार्टी में शामिल किया जाता है.

Share:

कैलाश विजयवर्गीय को मिली Z सिक्योरिटी जानिए क्या रही वजह ?

Mon Dec 14 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी घमासान के कारण बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, अब उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हाल ही में बंगाल में हमला हुआ था उस दौरान BJP के नेता कैलाश विजयवर्गीय जो की भारतीय जनता पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved