नई दिल्ली। चीनी जासूसी कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पीएमओ और बड़े अधिकारियों के कार्यालयों के अलावा दलाई लामा और सुरक्षा उपकरण भी निशाने पर थे। चीनी जासूस एयरपोर्ट पर लगने वाले सुरक्षा उपकरणों में भी सेंध लगाना चाहते थे।
चीनी युवती के यहां से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कोलकाता एयरपोर्ट पर लगने वाले सुरक्षा उपकरणों की बाबत ये जानकारी मिली है। साथ ही कस्टम विभाग द्वारा फुल बॉडी स्कैनर सिस्टम के ई टेंडर के भी दस्तावेज मिले। पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के दस्तावेज मिले हैं।
उनके मुताबिक, दलाई लामा किससे मिलते हैं, उन डॉक्टरों के नाम जो दलाई लामा का इलाज कर रहे हैं। दलाई लामा को बोधगया में एडमिट क्यों नहीं कराया जाता, दलाई लामा किस अस्पताल में भर्ती हुए, उन दवाइयों के नाम जो उन को दी जा रही हैं, उनके साल्ट और वह समय जब दवाई दी जाती हैं, दलाई लामा कब-कब विदेश जाते हैं इसकी पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved