img-fluid

रोहित शर्मा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, BCCI के अधिकारी ने कही ये बात

December 22, 2020

सिडनी में कोविड की संख्या बढ़ने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच पर खतरे के बादल मंडारा रहे हैं जबकि रोहित शर्मा की सेफ्टी को लेकर भी चर्चा तेज हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेले थे जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया गए हैं सिडनी में क्वारंटीन वक्त पूरा कर रहे है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 को मेलबर्न में होना है लेकिन तीसरा टेस्ट 7 जनवरी को सिडनी में होगा, कहा जा रहा है कि इस टेस्ट की जगह को बदला जा सकता है।

बीसीसीआई के अधिकार ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि रोहित शर्मा सिडनी में मैनेजमेंट उनके संपर्क में है। इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि रोहित शर्मा को अभी दूसरी जगह मूव करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि वो बायो सिक्योर बबल में क्वारंटीन है। साथ ही बीसीसीआई के अधिकारी ने भी बताया कि अगर सिडनी में किसी प्रकार की इमरजेंसी हुआ तो रोहित शर्मा को तुरंत वहां से निकाल लिया जाएगा लेकिन इस वक्त रोहित शर्मा ठीक है।

रोहित शर्मा को इस यूएई में हुए आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने कुछ मुकाबलों में आराम किया था। हालांकि रोहित ने वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियनशिप बनाया। इसी दौरान रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनफिट करार देते हुए किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुन गया था। जिसके बाद रोहित शर्मा ने बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट दिया पूरी तरह से ठीक होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।

भारत टीम ने एडिलेड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे नाइट टेस्ट में लचर प्रदर्शन किया हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रनों पर आउट हुई जो उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर हैं। अब नए साल में साल जनवरी को तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले कहा था कि उन्होंने हालातों पर नजर रखी हुई है स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

Share:

बुलंदशहर में हत्या के जुर्म में पांच सगे भाईयों को आजीवन कारावास

Tue Dec 22 , 2020
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की जिला जज न्यायालय ने चार साल पहले एक युवक की तेज धार वाले हथियार से हत्या करने के जुर्म में उसी गाँव के पांच सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अभियोजन पक्ष ने आज यहां कहा कि चार साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved