img-fluid

रूस में बगावत को लेकर बड़ा खुलासा, अमेरिका-प्रिगोझिन में हुई सीक्रेट डील

June 25, 2023

नई दिल्ली: कभी पुतिन के सबसे भरोसेमंद रहे प्रिगोझिन ने अचानक मोर्चा नहीं खोला, बल्कि इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश थी. हालांकि कहा तो यह भी जा रहा है कि रूस में जो कुछ हुआ (24 घंटे की जो बगावत चली) उसके पीछे अमेरिका का हाथ है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि प्रिगोझिन ने जो कदम उठाया, उसके बाद उसको यूएस की तरफ से बड़ी राहत दी गई.

प्रिगोझिन की बगावत की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से साफ-साफ इसके पीछे यूएस का हैं. अमेरिका और प्रिगोझिन में सीक्रेट डील को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद बगावत की इनसाइड स्टोरी बाहर आ गई है.


सीक्रेट डील के तीन बड़े सबूत

  • पहला सबूत – वैगनर पर अमेरिका अचानक इतनी नरमी बरत रहा है.
  • दूसरा सबूत– अमेरिकी अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका को पहले से ही इस पूरे बगावत की भनक या यूं कह लीजिए कि जानकारी थी.
  • तीसरा सबूत– पुतिन के खिलाफ प्रिगोझिनअमेरिका के लिए एक बड़ा हथियार साबित हो सकता है. लिहाजा उससे डील कर अमेरिका को बड़ा फायदा मिल सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार, वैगनर पर फिलहाल अमेरिका प्रतिबंध नहीं लगाएगा. अफ्रीकी देशों में गोल्ड माइनिंग को लेकर वैगनर पर प्रतिबंध लगने थे, जिसमें कहा गया था कि गोल्ड माइनिंग की कमाई से वह युद्ध में रूस की मदद कर रहा है. लेकिन बगावत एपिसोड के बीच यूएस ने प्रतिबंध टालने का फैसला किया है. बता दें कि अफ्रीकी देश लीबिया, माली और सूडान में वैगनर आर्मी तैनात है. यहां पर संसाधन और कूटनीतिक समर्थन के एवज में अफ्रीका की मदद वैगनर ग्रुप करता है.

Share:

कपल को दिखाई पिस्टल तो लड़के के पास मिले 20 रूपए, चोर 100 रुपए देकर भागे

Sun Jun 25 , 2023
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज क्राइम के मामले सामने आते हैं. बदमाश बेखौफ हत्या, लूट, जान से मारने की कोशिश और स्नेचिंग जैसे वारदात को बड़े ही आराम से अंजाम देते हैं. इन्हीं लूटपाट और मामलों को अंजाम देने वाले गुटों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की शाहदरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved