भोपाल: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर पूरे देश में वक़्फ़ बोर्ड कानून (Waqf Board Law) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज दोपहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है. यह विरोध सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड (Central Library Ground) में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगा. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस विधायक (Congress MLA) और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद करेंगे. बोर्ड ने इस कानून को मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक स्वतंत्रता पर हमला बताया है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि नया वक़्फ़ कानून वक़्फ़ संपत्तियों के अधिकार, उनकी निगरानी और प्रबंधन पर सरकारी हस्तक्षेप बढ़ाता है, जो कि संविधान द्वारा दी गई धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ है. बोर्ड के अनुसार, यह कानून मुस्लिम समुदाय की संपत्ति और स्वायत्तता को नुकसान पहुंचा सकता है. प्रदर्शन के संबंध में बोर्ड ने भोपाल की जनता से खास अपील की है कि वे बड़ी संख्या में सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर पहुंचें और पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से विरोध दर्ज कराएं. प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार के झंडे, बैनर या नारेबाजी से परहेज़ करने को कहा गया है.
विधायक आरिफ मसूद ने भी प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है कि, “यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं बल्कि एक सामाजिक और धार्मिक ज़िम्मेदारी के तहत हो रहा है. हमारा मक़सद शांतिपूर्ण तरीके से सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाना है.” गौरतलब है कि वक़्फ़ संपत्तियां मुस्लिम समाज के धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए होती हैं. अब नए कानून को लेकर देशभर में मुस्लिम समाज के भीतर असंतोष फैल रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved