img-fluid

टी20 विश्‍व कप से पहले पाकिस्‍तान की बड़ी हार, आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने किया परास्‍त

May 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आयरलैंड (Ireland) ने पाकिस्तान (Pakistan) को डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच (T20 cricket match) में 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। टी20 विश्व कप से कुछ सप्ताह पहले आयरलैंड जैसी कमजोर टीम से हारने पर पाकिस्तान की तैयारी को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए, इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने एंड्रयू बालबर्नी के 77 रनों की बदौलत एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। एंडी बैलबर्नी (77) और हैरी टेक्टर (36) रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आयरलैंड ने शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद रिजवान(1) का विकेट गवां दिया। सईम अयूब और कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिये 85 रनों की साझेदारी हुई।


सईम अयूब ने 29 गेंदों में (45) और बाबर आजम ने 43 गेंदों में (57) रनों की पारी खेली। फखर जमान(20) आजम खान (शून्य) और शदाब खान (शून्य) पर आउट हुये। इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली। शाहीन शाह अफरीदी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने दो विकेट लिये। गैरेथ डेलेनी और मार्क ऐडेयर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। जवाब में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग (8) का विकेट गवां दिया। पांचवें ओवर में लोर्कान टकर भी (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

हैरी टेक्टर ने 27 गेंदों में (36), जॉर्ज डॉकरेल 12 गेंदों में (24) बनाकर आउट हुये। एंडी बैलबर्नी ने 55 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। गैरेथ डेलेनी (10) और कर्टिस कैमफर (15) रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी , नसीम शाह और इमाद वसीम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share:

अब दुश्मन टेकेगा घुटने, पाकिस्तानी बॉर्डर पर तैनात होगा अडानी का ड्रोन

Sat May 11 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारत (India)के खिलाफ आतंकवाद (terrorism)को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान (Pakistan)की अब खैर नहीं। भारत ने पड़ोसी देश (neighboring countries)की खटिया खड़ी करने का इंतजाम (arrangement)कर लिया है। भारतीय सेना को जल्द ही एक खास ड्रोन मिलने जा रहा है, जिसे अडानी डिफेंस ने तैयार किया है। 18 जून को इंडियन आर्मी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved