भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet) सम्पन्न हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें मध्यप्रदेश में डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diesel ) के टैक्स(Tex) पर लगने वाले सेस को शिवराज सरकार ने खत्म कर दिया है। इसके अलावा अन्य कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैंने अभी विभागों की समीक्षा की है। कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा होने में देरी हो रही है। इससे समय खराब होता है और लागत भी बढ़ जाती है। सभी मंत्री साथी अपने-अपने विभाग के प्रोजेक्ट्स की नियमित रूप से समीक्षा करें। आगामी 28 दिसंबर से मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Legislative Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter session) होने वाला है, इससे पहले एक और बैठक बुलाई जा सकती है।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के खातों में ₹18 हजार करोड़ की राशि भेजेंगे जिसमें 78 लाख किसान मप्र के हैं। 25 दिसंबर को 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालयों व पंचायतों में होगा। किसान कल्याण के काम लगातार केंद्र व राज्य सरकार कर रही है। हमने ₹1,600 करोड़ किसानों के खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू की है। 15 दिनों में 35 लाख किसानों के खातों में राशि पहुंच जायेगी। अभी एक तिहाई किसानों को राशि भेजी जा रही है।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मध्यप्रदेश में डीजल पेट्रोल के टैक्स पर लगने वाले उपकर को प्रदेश सरकार ने किया खत्म
कैबिनेट में सरकार ने मिलावट पर लिए बड़े फैसले-
मिलावटखोरों पर सख्त हुई सरकार, 3 साल की सजा के प्रावधान को आजीवन कारावास में बदला
एक्सपायरी डेट की दवा बेचने पर होगी 5 साल की सजा
इंटरपोल से नकली कोरोना वैक्सीन का मिला सरकार को इनपुट
ग्वालियर में हो चुकी है नकली प्लाज्मा बेचने की घटना
धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, कई मंत्रियों ने विधेयक पर दिए सुझाव, 26 दिसंबर की कैबिनेट में होगी धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर चर्चा
गौण खनिज अधिनियम 1996 में संशोधन को मंजूरी-
31 गौण खनिज को किया गया शामिल, ऑनलाइन आवेदन पर मिलेगा पट्टा
पत्थर से रेत बनाने का काम भी अधिनियम में शामिल
पट्टाधारी गौण खदानों में 75%, लोग मध्यप्रदेश के होंगे
फार्मेसिस्ट का पद, मेल नर्स, जेल विभाग के लिए मंजूर हुआ
भोज, एस एन शुक्ल ओर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रति कुलपतियों की नियुक्ति की मिली मंजूरी
दमोह में एकलव्य विश्वविद्यालय, अरविंदो विश्वविद्यालय इंदौर, महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर को, खोलने की मिली मंजूरी
पीएम कृषि सिंचाई योजना, हर खेत को पानी, के लिए भूजल सिंचाई योजना को स्वीकृति
मंडला, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी के लिए मिली मंजूरी
कमलनाथ सरकार का फैसला पलटा सिंचाई सिंचाई के लिए नहर समितियों में चुनाव शुरू करने का हुआ फैसला
सीएम शिवराज ने मंत्रियों को बड़े प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा करने के लिए निर्देश
कैबिनेट बैठक से पहले सीएम शिवराज और सभी मंत्रियों ने स्वर्गीय मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved