लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मदरसा शिक्षा परिषद् (Madrasa Education Council) की बैठक में गुरुवार को अहम फैसला लिया गया है. अब नए सत्र (new session) से हर मदरसे (Every madrassa) में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान (National Anthem before class starts) गाया जाएगा. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा अब हर मदरसा में शिक्षक की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा।
मदरसा शिक्षा परिषद की मीटिंग के बाद बताया गया कि नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा शुरू की जाएगी. बोर्ड की बैठक में मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा को लेकर भी अहम फैसले लिए गए। इसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर अब मदरसा बोर्ड भी 6 विषयों में परीक्षा कराएगा. वहीं, मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 14 मई से 27 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।
इससे पहले कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी दी गई थी. मदरसा शिक्षा परिषद ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी मांगी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved