नई दिल्ली: महंगे प्याज (Expensive onions) से परेशान दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी और उससे लगे शहरों में प्याज की कीमत 60 रुपए प्रति किलग्राम तक पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने खुद से रियायती दरों पर प्याज बेचने का फैसला किया है. केंद्र सरकार इस क्षेत्र में अब 35 रुपए प्रति किलो प्याज बेचेगी. सरकार का मकसद बाजार में भाव को तोड़ने का है.
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को जानकारी दी गई कि वह गुरुवार से ही दिल्ली-एनसीआर में प्याज बेचेगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए नेफेड और एनसीसीएफ को आदेश दिया. ये दोनों ही सरकारी इकाइयां आम जनता को 35 रुपए प्रति किलो के दाम पर प्याज उपलब्ध कराएंगी.
सरकारी एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ दोनों ही सरकार की ओर से आम जनता के बीच खाद्य सामग्री को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का काम करती हैं. ये संस्थाएं केंद्रीय भंडार, मोबाइल वैन और अन्य माध्यमों से रियायत दरों पर लोगों के बीच फूड आइटम्स पहुंचाने का काम करती हैं. पिछले साल जब देशभर में प्याज के साथ-साथ टमाटर की कीमतें भी बेहताशा बढ़ गईं थीं, तब भी सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से लोगों को रियायती दर पर सस्ते टमाटर-प्याज उपलब्ध कराए थे.
आम लोगों को महंगाई के प्रकोप से बचाने के लिए मौजूदा वक्त में सरकार सस्ता आटा,दाल और चावल भी बेचती है. सरकार ने पिछले साल ही ‘भारत’ ब्रांड नाम से बाजार में आटा, दाल और चावल को उतारा था. हालांकि कुछ वक्त से ये बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि इनकी कीमतों में संशोधन के बाद इन्हें दोबारा मार्केट में लॉन्च किया जाना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved