img-fluid

Salman Khan का बड़ा फैसला! अब फिल्म नहीं बनाएंगे भाईजान? जानें क्या है पूरा मामला

May 03, 2023

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस समय आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अभिनेता अपनी निजी जिंदगी तो कभी प्रोफेशनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में बने रहते हैं। जहां एक तरफ सलमान को लगातार धमकी भरे खत और मेल मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अपनी फिल्मों पर बखूबी ध्यान दे रहे हैं। लेकिन हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लोगों का उम्मीद के मुताबिक प्यार नहीं मिला है।

मल्टीस्टारर फिल्म को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक सभी की नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जो सभी के लिए हैरान करने वाली बात है। लेकिन इन सबके बीच अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान अब फिल्में साइन नहीं करेंगे। लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है चलिए जानते हैं…

दुनिया भर में फैले अपने प्रशंसकों को ईद के मौके पर ईदी देने आए सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आई है। मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी से लेकर इसके एक्शन तक ने सभी को बुरी तरह से निराश किया है। उसी का नतीजा है कि फिल्म ने 12 दिनों में महज 104 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिससे न केवल फैंस बल्कि सलमान खान भी निराश हुए होंगे। ऐसे में सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ अफवाहें फैल रही हैं कि सलमान खान ने फिल्में न बनाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्में बनाएंगे लेकिन उन्होंने फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के पास इस समय बहुत सारी फिल्में हैं। लेकिन इतनी फिल्में होने के बावजूद भी सलमान खान ने अब कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की तरह ही सलमान भी फिल्मों से ब्रेक लेने वाले हैं। सलमान ने पूरी तरह से इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कहा है, बल्कि बस कुछ समय के लिए वह फिल्में बनाना बंद कर देंगे। हालांकि, अभी इस बात का कोई भी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभिनेता अब बहुत सोचने और समझने के बाद फिल्में बनाना चाहते हैं।

जहां एक तरफ ये रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान जल्द ही फिल्मों से ब्रेक लेने वाले हैं, वहीं कुछ खबरें ऐसी हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद कुछ समय के लिए गायब रहेंगे। हालांकि, निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी भी यह सिर्फ रिपोर्ट्स हैं। अभिनेता ने कुछ भी ऐसा न तो कहा है और न ही हिंट दिया है। अब यह तो समय ही बताएगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता बहुत जल्द यशराज की फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख एक दूसरे से भिड़ते नजर आने वाले है। सलमान और शाहरुख जल्द इस सीक्वेंस को शूट करने वाले हैं। हालांकि, इन रिपोर्ट्स के बाद अब यह संशय में लग रहा है।

Share:

बाबा बागेश्वर दरबार पर आर-पार! शिक्षा मंत्री बोले- आडवाणी की तरह धीरेंद्र शास्त्री को भेजेंगे जेल

Wed May 3 , 2023
किशनगंज: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा (Pandit Dhirendra Krishna Shastri alias Bageshwar Baba) के पटना के नौबतपुर में लगने वाले दरबार को लेकर राजद की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. सनातन धर्म का का प्रचार-प्रसार करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर आरजेडी और उसके कई बड़े नेताओं ने बाबा बागेश्वर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved