img-fluid

मप्र सरकार का बड़ा फैसला: प्रॉपर्टी टैक्स में 50 हजार रुपये तक की बकायेदारी केस से सरचार्ज पूरी तरह खत्म, जानें कब तक मिलेगा लाभ

June 09, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Government) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के मद्देनजर प्रॉपर्टी टैक्स(Property tax), पानी के बिल(water bill) और नगरीय निकायों की प्रॉपर्टी के किराए (Urban Bodies Property Rent) में बड़ी राहत दी है. नगरीय विकास और आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) ने प्रॉपर्टी टैक्स(property tax) में 50, 000 रुपये तक की बकायेदारी के मामलों से सरचार्ज पूरी तरह खत्म(Surcharge completely abolished) किया है. यह लाभ सिर्फ उन्हें मिलेगा जो बकाया राशि 31 अगस्त, 2021 तक जमा करेंगे.
वहीं एक लाख रुपये तक के बकाया पर अब केवल आधा (50 प्रतिशत) सरचार्ज ही लिया जाएगा. यदि बकाया की रकम एक लाख से अधिक है तो उस पर 25 फीसदी सरचार्ज माफ़ होगा. यह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया है.



नगरीय निकायों की किराए पर दी गई प्रॉपर्टी पर 20,000 रुपये तक का किराया पूरी तरह माफ़ कर दिया गया है. साथ ही 20,000 से 50,000 तक के बकाया पर भी 50 फीसदी छूट दी गयी है. इतना ही नहीं 50,000 से ज्यादा के बकाया किराये पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी. पानी के 10 हजार रुपये तक के बकाया बिल का सरचार्ज भी सरकार ने पूरी तरह माफ करने का ऐलान किया .
वहीं दस हजार से 50, 000 तक के बकाये पर सरचार्ज में 75 फीसदी छूट दी जाएगी. इससे अधिक के बकाये पर सरचार्ज को आधा कर दिया गया है. ये सभी छूट केवल उन मामलों में मिलेगी, जिनमें बकाया बिल का पेमेंट 31 अगस्त, 2021 तक कर दिया जाएगा.

Share:

कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 17 लोगों की मौत

Wed Jun 9 , 2021
कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर(Kanpur) में मंगलवार को बड़ा हादसा (Accident) हो गया. यहां पर एक तेज रफ्तार बस लोडर को टक्कर मारने के बाद पुल से नीचे गिर गई(bus fell from bridge). हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत (17 people died) की खबर है. वहीं सभी घायलों को हैलेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved