• img-fluid

    बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बलात्कार से पैदा हुए बच्चे को दिलाया मुआवजा

  • February 27, 2022

    नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने शनिवार को बलात्कार के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी डिस्क जाकी की उम्र कैद की सजा को घटाकर 10 साल करने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि बलात्कार से गर्भवती होने से पैदा हुए बच्चे भी अपराध का शिकार है, इसलिए उसे भी पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए। कोर्ट ने आरोपी को पीड़िता के बच्चे को 2 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया।

    न्यायमूर्ति साधना जाधव और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने यह जानने के बाद आदेश जारी किया कि प्रसव के बाद मरने वाली बलात्कार पीड़िता से पैदा हुए बच्चे को न केवल लड़की के परिवार ने बल्कि दोषी ने भी छोड़ दिया और जिसका पालन एक अनाथालय में हो रहा है।


    खंडपीठ ने खार निवासी रमेश वावेकर को बच्चे के कल्याण के लिए 2 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया, पीठ ने कहा कि “कानून एक निर्दोष बच्चे को पीड़ित नहीं छोड़ सकता क्योंकि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया था।”

    यह पूरा मामला साल 2015 का है। पुलिस के मुताबिक मुंबई के रहने वाले 29 वर्षीय रमेश वावेकर का एक नाबालिग के साथ संबंध था। तब नाबालिग हाईस्कूल की छात्रा थी. बाद में उसने नाबालिग से दूरी बना ली थी. बाद में लड़की गर्भवती हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के चार दिन बाद ही नाबालिग की मौत हो गई थी।

    जानकारी के अनुसार सितंबर 2015 में सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012 की संबंधित धाराओं के तहत रमेश के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उस समय नाबालिग आठ माह की गर्भवती थी. नाबालिग ने 8 अक्टूबर 2015 को बच्चे को जन्म दिया था।

    शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने एक बड़े फैसला में कहा कि बलात्कार से पैदा बच्चे भी अपराध का शिकार हैं और उसे पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए. हाई कोर्ट ने यह फैसला नाबालिग से रेप के आरोपी डिस्क जॉकी की उम्रकैद की सजा को घटाकर 10 साल करते हुए सुनाया. कोर्ट ने आरोपी को पीड़िता के बच्चे को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।

    Share:

    डायबिटीज रोगियों में ऐसे दिखते हैं यह लक्ष्‍ण, जानिए कंट्रोल करने के आसान उपाए

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली! डायबिटीज के मरीजों (Diabetes patients) को खानपान का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, क्‍योंकि देश में ज्यादातर लोग डायबिटीज का टेस्ट नहीं कराते हैं, यहां उन्हें इस प्रकार के लक्षण महसूस (feel symptoms) नहीं होते है। बता दें कि डायबिटीज होने से पहले कुछ शुरुआती लक्षण हमारे शरीर में जरूर दिखने लगते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved