नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच मोहाली में होने वाले टेस्ट मैच (test match) के लिए 50 फीसदी दर्शकों को मंजूरी दे दी गई है। ये विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट (100th Test) होगा, ऐसे में इस ऐतिहासिक पल के लिए बीसीसीआई ने अपने पुराने फैसले को बदला है।
कोरोना के कारण पहले बीसीसीआई ने मोहाली टेस्ट में दर्शकों की एंट्री की मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बयान दिया गया है कि 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री मिल जाएगी। बुधवार सुबह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन एक मीटिंग करेगा, जिसमें क्राउड को लेकर प्लानिंग की जाएगी।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दिया बयान
BCCI के सचिव जय शाह ने इस मौके पर बयान दिया है कि मैदान में दर्शकों की एंट्री का फैसला राज्य की एसोसिएशन करती है. मैंने उनसे बात की है, अब फैन्स को यहां पर एंट्री मिल सकेंगी. हमने सभी घरेलू सीरीज की शुरुआत बिना फैन्स के साथ की थी, उस जगह के हालात के आधार पर ही फैन्स की एंट्री का फैसला लिया जा रहा है।
जय शाह ने विराट कोहली को 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी और कहा कि वह हमारे चैम्पियन खिलाड़ी हैं. हमें उम्मीद है कि वह आगे भी देश के लिए कई मैच खेलेंगे।
मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली की इस बड़ी उपलब्धि के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विराट कोहली एक ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं और अब अपने सौवें टेस्ट में फैन्स के सामने होंगे. विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें क्रिकेटर होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved