• img-fluid

    RBI के एक्शन के बाद Bajaj Finance का बड़ा फैसला, नए ग्राहकों के लिए बंद की ये सर्विस

  • November 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने नए ग्राहकों (new customers) को EMI कार्ड जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित (Issuance EMI cards temporarily suspended) कर दिया है। कंपनी ने ये फैसला रिजर्व बैंक की ओर से कार्रवाई (Action from Reserve Bank) के बाद लिया है। बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया-कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए EMI कार्ड जारी करने को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। आरबीआई द्वारा देखी गई कमियों को ठीक नहीं किया जाता है तब तक यह रोक लगी रहेगी।


    क्या कहा कंपनी ने:
    बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई लागू करने की प्रक्रिया में है। कंपनी सभी मापदंडों पर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई के साथ जुड़ी रहेगी। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बजाज फाइनेंस को अपने दो ऋण उत्पादों ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत कर्ज की मंजूरी, वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया था।

    रिजर्व बैंक ने कहा-
    कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन न करने, खासकर इन दो ऋण उत्पादों के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्यों का विवरण जारी न करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरणों में खामियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई है। आरबीआई संतुष्टि के बाद प्रतिबंध की दोबारा समीक्षा करेगा।

    Share:

    सनातन धर्म के प्रचार के लिए होना चाहिए मंदिरों के चढ़ावा का उपयोगः कांची कामकोटि पीठाधीश्वर

    Sat Nov 18 , 2023
    अयोध्या (Ayodhya)। श्री कांची कामकोटि पीठाधीश्वर (Shri Kanchi Kamakoti Peethadhishwar) शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती (Shankaracharya Shankar Vijayendra Saraswati) ने कहा है कि देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे (temple offerings) का उपयोग केवल सनातन धर्म, सभ्यता, संस्कृति, वेद, पुराण, उपनिषद इत्यादि के प्रचार-प्रसार और उन्नयन के लिए होना चाहिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved