img-fluid

इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, कहा- आर्य समाज में सर्टिफिकेट के आधार पर विवाहित नहीं माना जा सकता

September 06, 2022

प्रयागराज. आर्य समाज (Arya Samaj) में होने वाली शादियों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि आर्य समाज से जारी होने वाले सर्टिफिकेट (certificate) के आधार पर किसी को विवाहित नहीं माना जा सकता. हाईकोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि आर्य समाज संस्था ने विवाह को लेकर मिले अधिकारों का दुरुपयोग किया है.

गाजियाबाद से जुड़े एक मामले में जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की सिंगल बेंच ने आर्य समाज के वैवाहिक प्रमाण पत्रों(matrimonial certificates) को लेकर यह तल्ख टिप्पणी. जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा, “आर्य समाज से विवाह प्रमाण पत्र जारी होने की बाढ़ सी आ गई है. सिर्फ आर्य समाज के प्रमाण पत्र के आधार पर किसी को भी विवाहित नहीं माना जा सकता है.”



कोर्ट ने याचिका की खारिज
जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी (Justice Saurabh Shyam Shamsheri) की पीठ ने आर्य समाज के प्रमाण पत्र के आधार पर याचिकाकर्ता को विवाहित नहीं माना और पति द्वारा अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज कर दिया. दरअसल, भोला सिंह ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल करते हुए पत्नी को वापस दिलाने की मांग की थी. याचिका में कहा गया कि कॉर्पस याची की पत्नी है. साथ ही आर्य समाज मंदिर का विवाह सर्टिफिकेट और कुछ तस्वीरें भी पेश की गई. जिस पर कोर्ट ने कहा कि संस्था द्वारा विवाह प्रमाण पत्र जारी करने की बाढ़ सी आ आ गई है.

आर्य समाज ने अपने विश्वास का दुरूपयोग किया
कोर्ट ने कहा कि उक्त संस्था ने दस्तावेजों की वास्तविकता पर विचार किए बिना विवाह आयोजित करने में अपने विश्वास का दुरुपयोग किया है. चूंकि, विवाह पंजीकृत नहीं किया गया है. इसलिए, केवल आर्य समाज की ओर से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर यह नहीं माना जा सकता है कि पार्टियों ने शादी कर ली है. कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया.

Share:

रिक्शा चलाने वाला ये शख्स बन गया देश का सबसे बड़ा 'कार चोर', 5000 चोरी...7 बच्चे और बेहिसाब दौलत

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) का सबसे बड़ा कार चोर अनिल चौहान आखिरकार एक बार फिर से कानून की गिरफ्त में आ गया. पुलिस की मानें तो शातिर अनिल चौहान(Vicious Anil Chauhan) ने पिछले लगभग तीन दशक में करीब 5000 से ज्यादा कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. सच कहें तो उसने अपनी जिंदगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved