नई दिल्ली। सरकार ने जो कल छोटी बचतों पर ब्याज दरें (Interest Rate)घटाई थी उसे आज वापिस ले लिया है। अब सभी छोटी बचतों पर पुरानी यानी 2020-21 की दरें लागू होंगी। कल सरकार ने छोटी बचत (Small Saving)पर ब्याज दरों में कटौती करके आम लोगों को बड़ा झटका दिया था।
सरकार (Government) ने बचत खातों, पीपीएफ, टर्म डिपॉजिट(Term Deposit) , आरडी (Recurring Deposit) से लेकर बुजुर्गों के लिए बचत योजनाओं तक पर ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। कहा गया था कि नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी और 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेंगी। हालांकिं, आज सरकार ने इस फैसले को बदल दिया है।
इस कटौती में सरकार ने पीपीएफ पर PPF पर इंटरेस्ट रेट 7.1% था. आंकड़ों के मुताबिक PPF पर ब्याज 46 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था । इससे पहले वर्ष 1974 में PPF पर ब्याज 7 फीसद से कम मिलता था. यानी PPF पर मिलने वाला 6.4% इंटरेस्ट रेट पिछले 46 साल में सबसे कम गया था।
एक साल के लिए टर्म डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी की जगह 4.4 फीसदी ब्याज, 2 साल के लिए जमा राशि पर अब 5.5 फीसदी की जगह 5 फीसदी, 3 साल के लिए जमा राशि पर 5.5 फीसदी की जगह 5.1 फीसदी, 5 साल के लिए जमा राशि पर 6.7 फीसदी की जगह 5.8 फीसदी ब्याज कर दिया गया था। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी की बजाय केवल 5.9 फीसदी ब्याज अब पुरानी दरें जो 31 मार्च 2021 को थी, वहीं मानी जाएंगी।
सुकन्या समृद्धि योजना पर 6.9 फीसदी ब्याज
PPF के अलावा सुकन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दर को 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया था।
किसान विकास पत्र पर ब्याज घटा
वहीं, किसान विकास पत्र (Kisaan Vikas Patra) पर 6.9 फीसदी की जगह 6.4 फीसदी ब्याज कर दिया गया था वो भी अब वापस ले लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved