• img-fluid

    Big Deal: मल्टीपल छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर से बिजली खरीदकर AI को आपूर्ति करेगा गूगल

  • October 17, 2024

    नई दिल्ली। गूगल (Google) ने सोमवार को दुनिया का पहला ऐसा कॉर्पोरेट एग्रीमेंट (World’s first Corporate agreement) साइन किया है, जिसका मकसद मल्टीपल छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (Multiple Small Modular Reactors-SMR) से पावर इलेक्ट्रिसिटी (Power Electricity) खरीदना है. कंपनी इसकी मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence-AI) की इलेक्ट्रिसिटी डिमांड को पूरा करेगा।

    टेक्नोलॉजी कंपनी ने यह एग्रीमेंट Kairos Power के साथ किया है. Kairos का पहला स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर साल 2030 तक ऑनलाइन आएगा. इसके बाद 2035 तक आगे के मॉड्यूलर को जोड़ा जाएगा।


    अमेरिका में तैयार होंगे ये प्लांट्स
    कंपनियों ने अभी तक इस डील की फाइनेंशियल डिटेल्स को शेयर नहीं किया है. इस एग्रीमेंट के तहत ये प्लांट्स अमेरिका में तैयार किए जाएंगे. इनकी मदद से AI सिस्टम के लिए पावर सप्लाई की जाएगी।

    500 मेगावाट्स पावर की डिमांड
    Google ने कहा है कि उसने टोटल 500 मेगावाट्स पावर की डिमांड के लिए एग्रीमेंट्स किया है. यह पावर 7 SMR से मिलेगी, जो आज के न्यूक्लीयर रिएक्टर की तुलना में काफी छोटे साइज के होंगे।

    कई और कंपनियां भी कर रही हैं ऐसी डील
    कई टेक्नोलॉजी फर्म ने हाल ही में न्यूक्लियर पावर कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. AI सिस्टम के लिए अचानक से ज्यादा पावर डिमांड देखी जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए ये पार्टनरशिप की जा रही हैं।

    मार्च महीने में Amazon.com ने न्यूक्लियर पावर डेटा सेंटर को Talen Energy से खरीदा था. बीते महीने Microsoft और Constellation Energy के बीच पावर डील हुई है, जिसकी मदद से कंपनी न्यूक्लियर पावर हासिल करना चाहती है।

    खुद का AI तैयार कर रही हैं टेक कंपनियां
    Google, Microsoft और Apple समेत ढेरों कंपनियां AI को लेकर काम कर रही हैं. भविष्य की मांग को देखते हुए अधिकतर कंपनियां एक AI सिस्टम तैयार करने चाहती हैं, जो दूसरी कंपनियों से ज्यादा एडवांस और एक्युरेट होना चाहिए।

    क्या होते हैं छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर?
    छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) एक तरह के परमाणु रिएक्टर होते हैं. ये रिएक्टर, पारंपरिक परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की तुलना में साइज में छोटे हैं. इनमें काफी एडवांस सर्विसेस होती हैं. SMR की बिजली उत्पादन क्षमता 300 मेगावाट तक होती है. इन्हें फैक्टरी आदि में बनाया जा सकता है और फिर उन्हें किसी दूसरी लोकेशन पर भी ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

    Share:

    Justice Sanjeev Khanna will be the next Chief Justice of the country, CJI Chandrachud recommended

    Thu Oct 17 , 2024
    New Delhi. Justice Sanjeev Khanna, the second most senior judge of the Supreme Court, will be the next Chief Justice of the country. The current Chief Justice (CJI) DY Chandrachud has recommended Justice Khanna to be the next CJI to the Central Government. If the Central Government accepts this recommendation, then Justice Khanna will take […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved