• img-fluid

    चीन समेत यूरोपीय देशों में बड़ा कोरोना का खतरा, केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखते हुए दिए ये जरुरी निर्देश

  • March 18, 2022

    नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus in India) को अपने कंट्रोल में कर रखा है। देश में इस समय 30 हजार से भी कम कोरोना के एक्टिव केसेस हैं, लेकिन इस समय दक्षिण पूर्व एशिया (Southeast Asia) और यूरोपीय देशों में जिस तरह से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है उसने भारत सरकार को अलर्ट (Covid-19 Alert) कर दिया है।

    गुरुवार को केंद्र सरकार (Central government) ने चीन और यूरोपीय देशों में केसेस बढ़ने के बाद राज्यों को चिट्ठी लिखी और संक्रमण दोबारा न फैले इसके लिए सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों को/ केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए।


    केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में राज्यों से हर जगह पर फाइव फोल्ड स्ट्रटजी यानी टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना नियमों का पालन पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) से कहा कि अगर कोरोना का कोई वेरिएंट फैलता है तो समय से इसका पता लगाया जाए और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्यों को एक बार फिर से लोगों में आवश्यक जागरूकता पैदा करनी चाहिए। सभी सार्वजनिक क्षेत्रों, सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना चाहिए।

    दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोविड 19 के मामले में तेजी से बढ़ोतरी के बाद 16 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक में राज्यों को तेजी से सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए थे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में देश में कोरोना के 29 हजार 181 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से पूरे देश में अब तक 4.24 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि महामारी की वजह से पूरे देश में कुल पांच लाख 16 हजार 281 लोगों की मौत हो गई है। राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि इस समय देश में सिर्फ 0.40 फीसदी ही संक्रमण दर है।

    Share:

    उन स्थानों पर न जाएं, जहां रंग खेला जा रहा हो, जाने सपा सांसद ने क्यों दिया ऐसा बेतुका बयान

    Fri Mar 18 , 2022
    संभल। संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Burke) ने शबे बरात और जुमे पर सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने खास तौर पर मुसलमानों से अपील (appeal to muslims) की कि रंग खेलने जाने के दौरान घरों में रहें। उन्होंने मुसलमानों को नसीहत देते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved