• img-fluid

    टेस्ला की Driverless कार से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत

  • April 20, 2021

    ह्यूस्टन। दुनिया में चालक रहित वाहन(Driverless vehicle) उतारकर यातायात क्षेत्र में क्रांति लाने वाली टेस्ला कंपनी (Tesla Company) की एक गाड़ी ह्यूस्टन (Houston) में एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के बाद आग लगने से दो लोगों की मौत (Two dead) झुलसने से हो गई। अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर सीट पर कोई नहीं था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि चालक सहायता प्रणाली का इस्तेमाल किया गया अथवा नहीं। हादसे के बाद ऐसे वाहनों पर सवाल उठने लगे हैं।
    जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक की उम्र 69 वर्ष की और दूसरे की 59 साल की थी। टेस्ला(Tesla) की 2019 मॉडल गाड़ी उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब वह तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठी, कार सीधे पेड़ से टकरा गई, इसके बाद कार में आग लग गई। आग पर काबू पाने के बाद दोनों शव बरामद किए गए। आग की लपटों में घिरने से पहले यह गाड़ी एक मोड़ पर खुद को नेविगेट करने में नाकाम रही। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
    जांच अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त चालक सीट खाली थी और उसके बगल वाली सीट पर एक शख्स सवार था जबकि पीछे वाली सीट पर भी एक शख्स बैठा था। हादसे के बाद दोनों लोग वाहन से बाहर नहीं निकल पाए। आग बुझाने में करीब चार घंटे लग गए।
    टेस्ला कंपनी अपने ग्राहकों के लिए पूर्णत: सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के साथ कार लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। ऐसे में इस हादसे के बाद एक बार फिर टेस्ला की सेमी-ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं। मार्च में ही अमेरिका ऑटो सेफ्टी एजेंसी ने टेस्ला की गाड़ियों से दुर्घटना के 27 मामलों की जांच शुरू की है।
    इस हादसे के बाद टेस्ला की तरफ से एक भी बयान सामने नहीं आया है। टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में शामिल एलन मस्क ने भी इस हादसे पर ना तो कोई ट्वीट किया और ना ही अपनी संवेदना जताई है। बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस साल जनवरी में कहा था कि बेहद आत्मविश्वास है कि इस साल के अंत तक नई कार फुल ड्राइव करने में सक्षम होगी।

    Share:

    लॉकडाउन से देश की जीडीपी में आएगी 2 प्रतिशत तक की गिरावट, रिपोर्ट

    Tue Apr 20 , 2021
    मुंबई ।  अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज (US brokerage company BofA Securities) ने आगाह करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रीय स्तर पर अगर एक महीने का ‘लॉकडाउन’ (one-month lockdown nationally in India) लगाया जाता है तो जीडीपी GDP (सकल घरेलू उत्पाद) में 2 प्रतिशत (GDP down by 2 percent) तक की गिरावट आ सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved