• img-fluid

    100 करोड़ की सीमेंट कांक्रीट सडक़ों में पड़ गईं बड़ी दरारें

  • April 24, 2024

     

    • जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों ने अब मंत्री को घटिया निर्माण के मामले में भी घेरा
    • सांवेर क्षेत्र में हुए हैं इसी तरह के कई निर्माण

    इंदौर। जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का विरोध कर रहे किसानों (farmers) ने अब भाजपा (BJP) के मंत्री-विधायकों (ministers-legislators) पर भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप भी लगाना शुरू कर दिए हैं। किसान नेता हंसराज मंडलोई का आरोप है कि सांवेर (Saanver) विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित सीमेंट कांक्रीट (cement concrete) की सडक़ों पर ही बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं, जिस पर १०० करोड़ रुपए से अधिक की सडक़ें बनना बताई गई। मगर भ्रष्टाचार के चलते अधिकांश निर्माण घटिया स्तरका किया गया है।


    किसान नेता हंसराज मंडलोई ने चेतावनी दी एक सप्ताह में गड्ढे नहीं भर तो आचार संहिता के चलते भी करेंगे आंदोलन व सडक़ पर बैठकर भीख मांगेंगे एवं कर्ज लेकर सरकार चलाने वाले भाजपाइयों को भेजेंगे. पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मांग लिया व्यास खेड़ी तराना मार्ग दो पहिया वाहनों के लिए यमराज बन गया है क्योंकि घटिया निर्माण के कारण अच्छी भली 100 करोड़ की लागत वाली सडक़ में भी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है यह सडक़ का भूमि पूजन करते समय केंद्रीय सडक़ मंत्री ने 100 साल तक चलने का भरोसा दिलाया था वह कुछ सालों में ही दम तोडऩे लगी है जिसके कारण रोड से गुजरने वाले राहगीर वह छोटे-छोटे बच्चे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वह अपनी जान गवा रहे हैं एवं हाथ पैर तुड़वाने के बाद अस्पतालों का भला करते हैं एवं जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो रहे हैं। मंडलोई ने मांग की की मांग लिया व्यास खेड़ी तराना मार्ग में घटिया निर्माण के कारण बड़ी दरारों को जल्द से जल्द भरा जावे एवं रोड के ऊपर अतिक्रमण करने वालो कार्तिक्रमण हटाया जावे एवं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों कोई जेल में डाल जावे एवं साथ में ही जवाबदारी नेताओं के ऊपर भी कार्रवाई होना चाहिए जो सांसद विधायक और मंत्री बन जाने के बाद भी अधिकारियों व ठेकेदारों से कमीशन के चक्कर में भ्रष्टाचार करवाते हैं मंडलोई ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में अगर एक सप्ताह में दरारे नहीं भरी जाएगी तो आचार संहिता के चलते भी आंदोलन करेंगे एवं कटोरा लेकर सडक़ पर भीख मांगेंगे और भोपाल में बैठी भूखी नंगी एवं कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार को भेजेंगे।

    Share:

    अब निगम की पीली जीपों में नजर आएंगे निर्वाचन अधिकारी

    Wed Apr 24 , 2024
    निर्वाचन कार्यालय ने निगम से मांगीं 45 पीली जीपें इन्दौर। नगर निगम की पीली जीपों को चुनाव कार्योंं के लिए निर्वाचन कार्यालय ने मांगा है और इसके लिए निगम को पत्र भी जारी किया गया है। शुरुआती दौर में 45 जीपें मांगी गई हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी बड़ी संख्या में निगम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved