नई दिल्ली (New Dehli)। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (india vs bangladesh)अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरी दुनिया (World)का ध्यान अपनी ओर खींच (pull)लिया। इस मैच में अंपायर (umpire)ने ऐसा ब्लंडर किया जिसका भारतीय टीम को भरपूर फायदा मिला, मगर अंपायर की इस गलती ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया। दरअसल, भारतीय पारी के दौरान अंपायर ने मोहम्मद इकबाल हसन इमोन की एक गेंद को नो बॉल करार दिया था जिस पर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज आदर्श सिंह सिंह का विकेट चटकाया था। इस नो बॉल की वजह से आदर्शन को जीवनदान तो मिला ही साथ ही उन्हें फ्री हिट के रूप में उपहार भी मिला। मगर जब रिप्ले में इकबाल के पैर को देखा गया तो वह लाइन के अंदर था और वह नो बॉल नहीं थी।
यह घटना भारतीय पारी के 7वें ओवर की है। मोहम्मद इकबाल हसन इमोन ने तीसरी गेंद पर आदर्श सिंह को 17 के निजी स्कोर पर फंसा लिया था। बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में आदर्श स्लिप में कैच थमा बैठे थे। अभी बांग्लादेश के खिलाड़ी इस विकेट का जश्न ही मना रहे थे, तभी अंपायर ने इसे नो बॉल करार देकर उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया और इसी के साथ उन्होंने फ्री हिट भी दी। हालांकि जब रिप्ले में इकबाल हसन की नो बॉल को दिखाया गया तो उनका पैर क्रीज के अंदर था और वह नो बॉल नहीं थी। बांग्लादेश के खिलाड़ी अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज नजर आए।
Adarsh Singh was caught at slips but then it was signaled a no ball 😯 pic.twitter.com/eCzFLzBZbL
— Abhishek (@Abhi_Kohli123) January 20, 2024
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण (64) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन लगाए। बांग्लादेश के लिए मारुफ़ मृधा ने 5 विकेट हॉल लिया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश पूरी टीम महज 167 रनों पर ही ढेर हो गई। मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) को छोड़कर कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत के लिए सौम्या पांडे ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। आदर्श सिंह को उनकी लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved