• img-fluid

    Madarsa सर्वे के विरोध में आज देवबंद में बड़ा सम्मेलन, 250 से अधिक संचालक होंगे शामिल

  • September 18, 2022

    सहारनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (Recognized Madrasas) का सर्वे (Survey) कराने के विरोध में 18 सितंबर को दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) में यूपी के मदरसों का सम्मेलन (UP madrasas conference) होगा जिसमें सरकारी सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन (line of action) तैयार किया जाएगा। इसके लिए प्रबंधतंत्र की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

    एक तरफ जहां मदरसा संचालक सर्वे में टीमों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं वहीं, वह दारुल उलूम के फैसले का भी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के आदेश पर 10 सितंबर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे चल रहा है। इसको लेकर उलमा प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।


    सीधे तौर पर कहा जा चुका है कि सरकार समुदाय विशेष को टारगेट कर रही है, जबकि इसके विरोध में इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में 18 सितंबर को यूपी के मदरसों का सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें विचार विमर्श के बाद सर्वे को लेकर लाइन ऑफ एक्शन तैयार किया जाएगा। इस सम्मेलन में दारुल उलूम से संबद्ध 250 से अधिक मदरसा संचालक भाग लेंगे। प्रदेश के सभी मदरसा संचालकों की नजरें सम्मेलन और उसके बाद दारुल उलूम के रुख पर टिकी हैं।

    उधर, दारुल उलूम में होने वाले सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया के भीतर होगा। शनिवार शाम से प्रमुख उलमा देवबंद पहुंचना शुरू हो गए हैं।

    मीडिया को सम्मेलन से रखा जाएगा दूर
    सरकारी सर्वे के विरोध में होने वाले यूपी के मदरसों के सम्मेलन से मीडिया को दूर रखा जाएगा। बताया गया कि मीडिया को अंदर जाने की मनाही होगी, लेकिन उन्हें जानकारी देने के लिए मीडिया सेल बनाया जाएगा। जहां से उन्हें सम्मेलन से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी।

    Share:

    युद्ध में रूस को हराने यूक्रेनी सेना ने अपनाया खास 'हथियार', संगीत से जगा रहे सैनिकों में देशभक्ति

    Sun Sep 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग (War) लंबे समय से जारी है. ये युद्ध चलते करीब 7 महीने हो चुके हैं और इसके हाल फिलहाल में खत्म होने की उम्मीद नजर नहीं आती. रूस ने जिस दिन यूक्रेन पर हमला (attack) किया था, तब उसने भी नहीं सोचा था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved