img-fluid

कर्नाटक में बड़ा सांप्रदायिक तनाव, मंदिरों के वार्षिक मेले में मुसलमान नही लगा सकते दुकान

March 23, 2022

बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद (hijab controversy) के बाद सांप्रदायिक तनाव और बढ़ता दिख रहा है. अब तटीय कर्नाटक क्षेत्र में कुछ बैनर्स दिखाई दिए हैं, जिनपर लिखा है कि मंदिरों के वार्षिक मेले में मुसलमान दुकान नहीं लगा सकते.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दक्षिणपंथी समूहों (right wing groups) ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद बाद ज्यादातर मंदिर समितियां दबाव में आ गईं. दक्षिणपंथी समूहों का कहना है कि हिजाब पर आए फैसले के बाद मुस्लिम संगठनों ने बंद का ऐलान किया और अपनी दुकानें बंद रखीं. इसलिए मंदिरों को उन्हें वार्षिक मेले (annual fair) में स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

बता दें कि पुत्तूर तालुक के महालिंगेश्वर मंदिर (Mahalingeshwara Temple) में 20 अप्रैल से वार्षिक मेले का आयोजन किया जाना है. इस मेले में लगने वाली स्टॉल के लिए जमीन की नीलामी होनी है. इस नीलामी में मुसलमानों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसमें केवल हिंदुओं को ही स्टॉल के लिए बोली लगाने की अनुमति है.



बैनर में लिखा- हिंदू जागरूक हो चुके हैं
दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले में बप्पनडुई श्री दुर्गापमेश्वरी मंदिर में भी वार्षिक उत्सव(annual festival) का ऐसा ही एक पोस्टर देखा गया. पोस्टर में लिखा था कि ऐसे लोगों को यहां बिजनेस करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो कानून का सम्मान नहीं करते और एकता के खिलाफ हैं. जो लोग उन गायों को मारते हैं, जिनकी हम पूजा करते हैं. हिंदू अब जागरूक हो चुके हैं.

पोस्टर लगाने वाले शख्स को ढूंढ रही पुलिस
मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त शशि कुमार के मुताबिक पता लगाया जा रहा है कि ये बैनर किसने लगाए. उन्होंने कहा कि अगर नागरिकों से जुड़ी संस्था शिकायत दर्ज कराती है तो कानूनी टीम से परामर्श लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि तहसीलदार वहां का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे, इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मेले में हर साल होता है करोड़ों का व्यापार
इन मंदिरों में वार्षिक उत्सव या मेले का आयोजन आमतौर पर अप्रैल में होता है. इस दौरान लाखों लोग मंदिर जाते हैं, इसलिए करोड़ों रुपए का व्यापार भी होता है.

पूर्व CM सिद्धारमैया ने की फैसले की निंदा
पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इस कदम को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि जिला अधिकारी इस फैसले पर चुप हैं और ऐसा होने दे रहे हैं. सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार संविधान की रक्षा करने के लिए बाध्य है और उसे ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो संविधान पर सवाल उठाते हैं.

Share:

सीएम गहलोत के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पलटा शिकायतकर्ता, बोला- मैं भ्रमित हो गया था

Wed Mar 23 , 2022
मुंबई। मुंबई के नासिक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव समेत 14 लोगों के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी मामले में नया मोड़ आया गया है। शिकायतकर्ता अब अपनी शिकायत से सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम वापस लेना चाहता है। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी की ओर से इसकी पुष्टि की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved