• img-fluid

    केरल के राज्यपाल का का बड़ा दावा- 96 फीसदी कम हुए तीन तलाक,UCC को लेकर भी कही यह बात

  • July 14, 2023

    नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammed Khan) ने गुरुवार को कहा कि 2019 में तीन तलाक (Tripel Talaq) को दंडनीय अपराध बनाए जाने के बाद से मुसलमानों (Musli) में इसकी दर में 96 फीसदी की कमी आई है और इससे महिलाओं व बच्चों को फायदा हुआ है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर यहां एक सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि क्या यह अजीब नहीं है कि जब कोई न्याय मांगता है तो पहले धर्म का जिक्र करना पड़ता है।


    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) द्वारा यूसीसी (UCC) पर अपनी आपत्तियां विधि आयोग को भेजे जाने पर खान ने कहा कि हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘विधि आयोग ने सुझाव मांगे हैं… और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी सुझाव आएंगे, उन पर विधि आयोग और सरकार पूरा ध्यान देगी।’

    यूसीसी विवाह, तलाक और विरासत पर कानूनों के एक सामान्य सेट को संदर्भित करता है जो धर्म, जनजाति या अन्य स्थानीय रीति-रिवाजों के बावजूद सभी भारतीय नागरिकों पर लागू होगा। विधि आयोग ने 14 जून को यूसीसी पर नए सिरे से विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू की थी और राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मुद्दे पर सार्वजनिक और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों सहित हितधारकों से राय मांगी थी।

    Share:

    कमला हैरिस ने तोड़ा 191 साल पुराना रिकॉर्ड, सीनेट में रच दिया इतिहास, जानिए क्या है मामला

    Fri Jul 14 , 2023
    न्यूयॉर्क। कैलिफोर्निया डेमोक्रेट पार्टी (California Democrat Party) की नेता कमला हैरिस (kamala harris) ने अमेरिका (America) के इतिहास में एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में टाई ब्रेकिंग वोट डालने के 191 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है। हैरिस ने एक संघीय एजेंसी के सदस्य के रूप में भारतीय मूल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved