img-fluid

US : डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की रची गई थी साजिश, पेरेंट्स को मारने वाले नाबालिग आरोपी को लेकर बड़ा दावा

  • April 14, 2025

    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) में विस्कॉनसिन के एक किशोर (teenager) पर आरोप है कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की हत्या करने और सरकार (Government) को उखाड़ फेंकने की साजिश रची। इसके लिए उसने पैसे जुटाने के मकसद से अपने माता-पिता की हत्या कर दी। हाल में जारी किए गए संघीय वारंट में यह दावा किया गया है। पिछले महीने वाउकेशा काउंटी के अधिकारियों ने 17 साल के निकिता कैसाप पर अपनी मां तातियाना कैसाप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या करने, चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था।

    अधिकारियों का आरोप है कि किशोर ने फरवरी में मिलवाउकी हत्याकांड को अंजाम दिया था। वह वहां से 14,000 अमेरिकी डॉलर नकद लेकर भाग गया था। उसे पिछले महीने कंसास में गिरफ्तार किया गया। संघीय अधिकारियों ने कैसाप पर अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रचने, ड्रोन और विस्फोटक खरीदने व अपनी योजनाओं को एक रूसी वक्ता समेत दूसरों के साथ साझा करने का आरोप लगाया है। एडॉल्फ हिटलर की प्रशंसा करने वाले 3 पन्नों के यहूदी विरोधी घोषणापत्र में उसके इरादों का विस्तार से विवरण दिया गया है।


    पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर के आवास में किसी ने लगाई आग
    दूसरी ओर, पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर के आधिकारिक आवास में किसी ने आग लगा दी। इसके बाद गवर्नर जोश शापिरो और उनके परिवार के सदस्यों को वहां से बाहर निकाला गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है। राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच जारी है और वे इस समय यह कह सकते हैं कि यह आगजनी की घटना थी। पुलिस ने इसके कारण के बारे में कोई अन्य विवरण नहीं दिया अधिकारियों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ और आग बुझा दी गई। राज्य पुलिस ने कहा कि वह आग की घटना की जांच कर रही है।

    Share:

    यूनुस सरकार ने पलटा शेख हसीना का फैसला, बांग्लादेश नागरिकों के इजरायल यात्रा पर लगाया प्रतिबंधित

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार ने अपने नागरिकों को इजरायल (Israel) की यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है। बांग्लादेश ने गाजा पट्टी (Gaza) पर इजराइली हमलों के खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के बीच अपने पासपोर्ट पर फिर से ‘इजराइल को छोड़कर’ शब्द लिखने शुरू कर दिए हैं यानी उसके नागरिक इजराइल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved