• img-fluid

    इंदौर निगम की मैदानी पदस्थापना में बड़े बदलाव… लूप लाइन में पड़े अफसर मैदान में…

  • July 07, 2024


    नगर निगम में सालों बाद नई टीम को फील्ड में बड़ी जिम्मेदारी

    इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) के मैदानी अमले (field staff) में सालों बाद बड़ा और असरकारक बदलाव हुआ है। निगम में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले बीओ (BO) और जेड ओ (ZO)के ज्यादातर पदों पर अब नए अफसरों (Officers) को मौका दिया गया है। विवादित अफसरों को मैदानी पदस्थापना से अलग रखा गया। अवैध निर्माण (Illegal construction) के नाम पर एक साथ 40 नोटिस जारी करने वाले बीओ नागेंद्र सिंह भदौरिया को बिलावली जोन से हटाकर कोई काम नहीं दिया गया है।


    महत्वपूर्ण माने जाने वाले निगम के कॉलोनी सेल में भी नई टीम को तैनात किया गया है। इस सेल में सालों से चुनिंदा अफसर को ही मौका मिलता रहा है। जनप्रतिनिधियों से सांठगांठ कर नियम विरुद्ध कार्य करने वाले अफसरों पर भी गाज गिरी है। इस फेरबदल से महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त शिवम वर्मा के बीच बेहतर तालमेल का संकेत भी मिल रहा है। शनिवार दोपहर जैसे ही फेरबदल के आदेश जारी हुए निगम के कई निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने पसंदीदा अफसर को हटाने पर आपत्ति जताते हुए महापौर से संपर्क किया। महापौर ने स्पष्ट कर दिया कि यह विशुद्ध प्रशासनिक व्यवस्था है, जिस अफसर को आपके क्षेत्र में तैनात किया गया है, वह यदि अपेक्षा के मुताबिक कार्य नहीं करेगा तो फिर हम उसके बारे में विचार करेंगे, लेकिन अभी जो बदलाव किए गए हैं, उसमें संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं है।

    मनमाने नोटिस भारी पड़ गए भदौरिया को
    अवैध निर्माण के नाम पर मनमाने नोटिस जारी करने के कारण चर्चा में आए बिलावली जोन के बीओ नागेंद्र सिंह भदोरिया को भी इस फेरबदल में हटा दिया गया है। उन्हें अभी कोई काम नहीं दिया गया है, उनके खिलाफ महापौर तक कई शिकायतें पहुंची थी। क्षेत्र के रहवासियों का आरोप था कि कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सांठगांठ कर भदौरिया ने पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की। उनके द्वारा एक ही दिन में 40 नोटिस जारी करने की जानकारी मिलने पर महापौर को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

    तालमेल नहीं रखने वाले जेडओ पर भी गाज

    इस फेरबदल में उन जेड़ओ पर भी गाज गिरी है जिनका अपने जोन अध्यक्षों से तालमेल नहीं था। पिछले दिनों जब महापौर इन अध्यक्षों से रूबरू हुए थे तब इन लोगों ने अपने क्षेत्र के अफसर को लेकर कई शिकायत की थी। इसी के बाद महापौर ने अफसर से कार्य प्रणाली में सुधार के लिए कहा था लेकिन उनके नहीं सुधरने की स्थिति में उन्हें वहां से हटाने का निर्णय लिया गया।

    नई टीम पर बड़ा भरोसा
    नगर निगम में सालों से जेडओ और बीओ के पद पर चुनिंदा अफसर को ही मौका मिलता रहा और इसी के चलते इन पदों पर कुछ अफसर का एकाधिकार सा हो गया था। ताजा पद स्थापना में ऐसे ज्यादातर अफसरों मैदानी पदस्थापना से दूर कर दिया गया है, जिन नए अफसरों को मैदानी पदस्थापना दी गई है उन्हें यह स्पष्ट हिदायत दी गई है कि उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ही उनके काम का आकलन होगा और यदि काम अप टू द मार्क नहीं पाया गया तो फिर उन्हें हटा भी दिया जाएगा। इन अफसरों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से तालमेल रखें और निगम से जुड़े जनता के कामों को प्राथमिकता से निराकृत करें।

    कॉलोनी सेल में भी नए अफसर
    निगम के कॉलोनी सेल में भी सालों से चुनिंदा अफसरों का ही एकाधिकार चला रहा। यह अफसर यहां किसी नए अफसर की घुसपैठ ही नहीं होने देते थे। इस बार इस सेल में भी पूरी टीम नई तैनात की गई है। इसका प्रभाव सहायक यंत्री तीन सिसोदिया को दिया गया है। यहां पदस्थ नरेश जायसवाल को हटा दिया गया। इस सेल में पदस्थ होने के लिए निगम के कई इंजीनियर जोड़-तोड़ में लगे थे, लेकिन नई पदस्थापना ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।

    ड्रेनेज विभाग में भी नए अफसर
    निगम में बहुचर्चित घोटाले के उजागर होने के बाद ड्रेनेज विभाग में बड़े बदलाव की संभावना पहले ही जता दी गई थी। यहां अधीक्षक मंत्री के रूप में लंबे समय से पदस्थ सुनील गुप्ता को पिछले दिनों कार्य मुक्त कर मुरैना के लिए रवानगी दे दी गई थी। अभी शाखा में प्रभारी कार्यपालन नियंत्रित के रूप में विवेश जैन के साथ पूरी नई टीम तैनात की गई है। सेवकराम पाटीदार और उजमा खान को यहां सहायक यंत्री बनाया गया है। इनमें से ज्यादातर अफसर पहले जनकार्य विभाग में तैनात थे।

    कौन से झोन में कौन बना बीओ, बीआई
    कल जारी हुए आदेश के तहत झोन 1 में भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल और भवन निरीक्षक अतीक खान। झोन 2 में भी वन अधिकारी विनोद और भवन निरीक्षक अतीक खान बनाए गए हैं, जबकि 3 पर शांतिलाल यादव और धीरेंद्र बायस, झोन 4 में आनंद रेदास और हेमंत सितौले, झोन 5 पर सुधीर गुलवे, हेमंत सितोले, झोन 6 पर डीएस गुंडिया, लोकेश शर्मा, झोन 7 पर अभिषेकसिंह, पीयूष मावी, झोन 8 पर गितेश तिवारी, राज ठाकुर, झोन 9 पर अंकेश बिरथरिया, नवीन बुंदेला, झोन 10 पर शैलेंद्र मिश्रा, शुभम पाल, झोन 11 पर गितेश तिवारी, जिशान चिश्ती, झोन 12 में पीएस कुशवाह, पंकज शर्मा, झोन 13 पर सुनील जादौन, विशाल राठौर, झोन 14 पर अश्विन जनवदे, सालकराम सितोले, झोन 15 पर वैभव देवलासे, नदीम खान, झोन 16 पर दीपक गरगटे, आदित्य तिवारी, झोन 17 पर अश्विन जनवदे, नरेंद्र कुरील, झोन 18 पर वैभव देवलासे, शिवराजसिंह, झोन 19 पर प्रभात तिवारी, अतुल श्रीधर, झोन 20 पर पल्लवी पाल, नवीन बंदेला, झोन 21 पर राहुल रघुवंशी, आशीष पुरंदरे और झोन 22 पर डीएस गुंडिया, हिमांशु ताम्रकार की पदस्थापना की गई है।

    Share:

    2 महिला कांस्टेबलों को महीने भर से ढूंढ रही BSF, जानें आखिर क्यों एजेंसियां हैं परेशान

    Sun Jul 7 , 2024
    भोपाल: ग्वालियर के टेकनपुर में बीएसएफ की अकादमी से एक महीने से अधिक समय से लापता दो महिला कांस्टेबलों की तलाश में कई एजेंसियों की टीमें जुटी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बीएसएफ इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है. जबलपुर की रहने वाली आकांक्षा निखार और बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली शाहना खातून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved