मुंबई। अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज होने के लिए तैयार है। दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में आ रही है लेकिन रिलीज से पहले फिल्म पर खूब बवाल भी हो रहा है। इस फिल्म में अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ के किरदार में दिखाई देंगे और उनका लुक मॉर्डन होगा। फिल्म की यही चीज एक समुदाय को पसंद नहीं आई, जिस वजह से फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई। हालांकि, इस विवाद से बचने के लिए अब मेकर्स ने रिलीज से महज तीन दिन पहले फिल्म में कई बड़े बदलाव किए हैं।
दरअसल, इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ‘थैंक गॉड’ को 21 अक्तूबर यानी शुक्रवार के दिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिला है। इस दौरान फिल्म में अजय देवगन के किरदार के अलावा तीन बड़े बदलाव दिखाए गए हैं। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों ने देखा था कि अजय के किरदार को चित्रगुप्त और उनके साथ एक और एक्टर को यमदूत कहां गया था, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के सारे कर्मों का हिसाब-किताब कर रहे हैं। लेकिन अब अजय के किरदार का नाम बदल दिया है।
मेकर्स ने चित्रगुप्त का नाम सीजी (CG) और यमदूत का नाम वाईडी (YD) कर दिया है। इसके अलावा, फिल्म में तीन अहम बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक शराब ब्रांड का लोगो है, जिसे धुंधला कर दिया गया है। मंदिर के सीन को भी अलग एंगल से दिखाया गया है। इसके अलावा, फिल्म में तीसरा बदलाव यह किया गया है कि शुरुआत में दिखाए जाने वाले डिस्क्लेमर के समय को थोड़ा और बढ़ाया गया है ताकि दर्शक उसे आसानी से पढ़ सके।
बता दें कि ‘थैंक गॉड’ की रिलीज को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। फिल्म के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया था। कोर्ट की सुनवाई 21 नवंबर को होगी। वहीं, यह फिल्म 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved