• img-fluid

    क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव, जरा सी गलती पर तुरंत आउट

  • March 09, 2022

    नई दिल्ली। क्रिकेट के नियमों में ऐतिहासिक बदलाव (Historic change in the rules of cricket) किया गया है,हालांकि क्रिकेट का खेल भी वक्त के साथ-साथ लगातार बदलता जा रहा है। खेल को और रोमांचक (Thriller) बनाने के लिए क्रिकेट के नियमों में भी आए दिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं। क्रिकेट के नियम तय करने का काम एमसीसी (MCC) का होता है।
    एमसीसी (MCC) ने बुधवार को क्रिकेट में कुछ नए कानून लाने का फैसला किया है! कुछ ऐसे नियम जो खेल को और रोमांचक बना देंगे। इस बार मांकडिंग के नियम में भी बदलाव हुआ है। ये क्रिकेट का वो नियम है जो लगातार विवादों में रहता है और इस पर लगातार चर्चा भी देखने को मिलती है। इनमें से कई नियमों का ट्रायल ईसीबी ने द हंड्रेड सीरीज में किया था।



    बता दें कि एमसीसी (MCC) ने इस बार मांकडिंग के कानून में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. मांकडिंग का कानून हमेशा विवादों से घिरा रहा है, लेकिन ये एक क्रिकेट का हिस्सा है जो आगे भी रहेगा. अभी तक मांकडिंग को लॉ 41 अनफेयर प्ले यानि खेलभावना के खिलाफ माना जाता था। किसी गेंदबाज द्वारा मांकडिंग करने पर उस गेंदबाज को आलोचना का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मांकडिंग के लॉ को अब लॉ 41 (अनफेयर प्ले) से बदल कर लॉ 38 कर दिया गया है।

    मांकडिंग का नियम मेलबर्न क्रिकेट क्लब के द्वारा बनाए गए हैं इन नियम के अनुसार अगर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही अपना क्रिज छोड़ देता है यानी जब गेंदबाज सामान्‍य रूप से गेंद रिलीज करने वाला होता है उससे पहले बल्लेबाज क्रिज के बाहर निकल जाता है तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है, लेकिन गेंदबाज रन आउट करने में असफल रहता है तो अंपायर को डेड बॉल की घोषणा करनी होती है।

    भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मांकडिंग से पुराना नाता रहा हैं। अश्विन हमेशा मांकडिंग के पक्ष में रहे हैं। IPL 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने जॉस बटलर को माकंडिंग से आउट कर विवाद को जन्‍म दे दिया। उस समय इस मुद्दे पर काफी लंबी बहस चली थी लेकिन अब एमसीसी ने इस नियम को बदल के कहीं ना कहीं सब साफ कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब अश्विन ने बल्‍लेबाज को रन-आउट करने के लिए मांकडिंग का सहारा लिया हो। इससे पहले 2012 में ऑस्‍ट्रेलिया में अश्विन ने श्रीलंका के लाहिरु थिरिमाने को भी इसी तरह रन-आउट किया था, हालांकि कप्‍तानी कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने अपील वापस ले ली।

    वहीं एमसीसी ने बल्लेबाजों के लिए भी एक नियम बदला है। नए नियम के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा भले ही इससे पहले पिछले बल्लेबाजों ने आउट होने से पहले जगहें बदल ली हो। एमसीसी ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है. पहले इसे केवल कोविड19 की वजह से लागू किया गया था लेकिन अब एमसीसी इसे कानून बना रही हैं।

    Share:

    हैवान बना डॉक्टर, पत्नी और बच्चे को मारपीट कर घर से निकाला

    Wed Mar 9 , 2022
    दतिया। शहर में अपने ही परिवार के साथ एक डॉक्टर की हैवानियत (doctor’s cruelty) सामने आई है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जगराम माझी (Child Specialist Dr. Jagram Majhi) ने बीती रात अपनी पत्नी और बच्चे (his wife and children) के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें घर से निकाल दिया. डॉक्टर की पत्नी मंगलवार को मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved