• img-fluid

    CoWIN पर बड़ा बदलाव, अब हिंदी समेत इतनी भाषाओं में मिलेगी जानकारी

  • May 18, 2021

    नई दिल्ली। कोविन पोर्टल (CoWIN) पर अगले सप्ताह से हिंदी और 14 क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध रहेगी, साथ ही Covid-19 Variants की निगरानी के लिए 17 और प्रयोशालाओं को जोड़ा जाएगा। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को Covid-19 पर हुई उच्च स्तरीय मंत्रिमंडल समूह (GOM) की 26वीं बैठक के दौरान इन निर्णयों की घोषणा की गई।

    टेस्ट बढ़ाने के लिए हुआ ये निर्णय
    मंत्रालय ने कहा कि हर्षवर्धन ने मंत्रिमंडल सहयोगियों को बताया कि नमूनों की जांच को बढ़ाने के लिए आईएनएसएसीओजी (INSACOG) नेटवर्क में 17 नई प्रयोगशालाओं को जोड़ा जाएगा। ‘द इंडियन SARS-COV 2 कॉनसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (आईएनएसएसीओजी)’ देशभर में फैली दस राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का समूह है, जिसकी स्थापना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते वर्ष 25 दिसंबर को की थी।


    कोविड-रोधी दवा 2-डीजी लॉन्च
    इस समिति का काम कोरोना वायरस (Coronavirus) की जीनोम श्रृंखला तैयार करना और जीनोम के स्वरूपों तथा महामारी के बीच संबंध तलाशना है। हर्षवर्धन ने कहा, ‘भारत में 26 दिन बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या गिरकर तीन लाख से नीचे चली गई है। साथ ही, पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,01,461 की गिरावट दर्ज की गई है।’ उन्होंने देश की पहली कोविड-रोधी दवा 2-डीजी जारी करने के लिए रक्षा वैज्ञानिकों के प्रयासों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व की सराहना की।

    ऑक्सीजन की निर्भरता कम होगी
    स्वास्थ्य मंत्री ने सदस्यों को सूचित किया कि यह दवा देश में महामारी से निपटने में बेहद अहम साबित हो सकती है क्योंकि इस दवा के उपयोग से Covid-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन सहायता की निर्भरता कम हो सकती है। बयान के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए केंद्र राज्यों की लगातार सहायता कर रहा है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 4.22 करोड़ से अधिक एन-95 मास्क, 1.76 करोड। पीपीई किट, 52.64 लाख रेमडेसिविर टीके और 45,066 वेंटिलेटर दिए जा चुके हैं।

    Share:

    डॉ. गडरिया का ड्राइवर बोला-बीमार दोस्त के बचे इंजेक्शन बेच रहा था

    Tue May 18 , 2021
      इंदौर।  कल विजयनगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया (Dr. Purnima Gadaria) के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल (Punit Agarwal) निवासी ओल्ड अग्रवाल नगर के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) जब्त किए थे। पूछताछ में उसने बताया कि कोरोना संक्रमित दोस्त को लगाने के लिए इंजेक्शन मंगवाए थे, जिनकी जरूरत नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved