img-fluid

भाजपा और एआईएडीएमके के गठबंधन से राज्यसभा के गणित में आया बड़ा बदलाव, विपक्ष की स्थिति हुई कमजोर

  • April 14, 2025

    नई दिल्‍ली । भाजपा (BJP) नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बिना मनोनित सदस्यों के ही बहुमत सुनिश्चित कर लिया है और यह बड़ा बदलाव एक दिन पहले एआईएडीएमके (AIADMK) के एनडीए (NDA) के साथ आने से हुआ है। भाजपा और एआईएडीएमके के इस गठबंधन से राज्यसभा के गणित में बड़ा बदलाव आया है। एआईएडीएमके के चार सांसदों के समर्थन से NDA की ताकत और बढ़ गई है, जबकि विपक्ष की स्थिति कमजोर हो गई है। रोचक यह है कि जब भाजपा शासित सरकार ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया था, तब एआईएडीएमके ने इस विधेयक के विरोध में वोट किया था।

    एनडीए को कितना फायदा
    वर्तमान में राज्यसभा में कुल 236 सदस्य हैं, जिनमें नौ सीटें खाली हैं। एनडीए के पास राज्यसभा में 119 सदस्य हैं, जिसमें हरियाणा के निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा का भी समर्थन है, जिन्होंने भाजपा के समर्थन से चुनाव जीता था। अब, एआईडीएमके के चार सांसदों के समर्थन के साथ, भाजपा-नेतृत्व वाले गठबंधन की संख्या बढ़कर 123 हो जाएगी। ऐसे में, जब सदन अपनी पूर्ण सदस्यता यानी 245 तक पहुंचेगा, तब भी एनडीए के पास बहुमत रहेगा।

    इसके अलावा, एनडीए को छह नामांकित सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है, जिससे प्रभावी सदस्यता 125 हो जाती है। सभी छह नामांकित सदस्य भाजपा द्वारा नियुक्त किए गए हैं और सामान्यत: नामांकित सदस्य उस पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं जो उन्हें सदन में भेजती है।


    एआईएडीएमके के आने से राज्यसभा में बदलाव
    एआईएडीएमके के सांसदों के शामिल होने से, एनडीए की प्रभावी सदस्यता बढ़कर 129 (मनोनित सदस्यों को मिलाकर) हो जाएगी। वहीं, सरकार द्वारा खाली सीटों को भरने के बाद यह संख्या 134 या उससे अधिक हो सकती है। राज्यसभा में नौ खाली सीटों में से चार नामांकित सदस्य के लिए होंगी, जिनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी, चार जम्मू-कश्मीर से और एक आंध्र प्रदेश से, जहां एनडीए सहयोगी टीडीपी की सरकार है।

    गौरतलब है कि भाजपा के पास राज्यसभा में 98 सदस्य हैं, जिसमें दो नामांकित सदस्य शामिल हैं। अन्य एनडीए सहयोगियों में JD(U) के 4 सदस्य, NCP के 3, TDP के 2, और शिवसेना, AGP, PMK, RLD, RLM, तमिल मानीला कांग्रेस (मूपनार), NPP, JD(S), RPI (अथावले), UPPL और MNF के एक-एक सदस्य हैं।

    Share:

    'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' का बदल सकता है ठिकाना!

    Mon Apr 14 , 2025
    मुंबई। सलमान खान (Salman khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ के विजेता का खिताब एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने जीता था। अब फैंस को टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो (Reality Show) के अगले सीजन का इंतजार है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है। हो सकता है कि फैंस को ‘बिग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved