लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भर्ती पुलिस बोर्ड (Police Board) ने 67 हजार पदों पर होने वाली भर्ती से संबंधित प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड अब इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक कैंडिडेट्स (Candidates) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) की सुविधा शुरू करने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यह व्यवस्था बनाने के लिए सक्षम कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है. इस सुविधा के बाद कैंडिडेट्स अलग पदों की भर्ती के लिए बार बार आवेदन करने से मुक्त हो जाएंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं उम्मीद है कि कैंडिडेट्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया जाए. इस वैकेंसी (vacancy) के लिए आवेदन स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट (steps official website) पर दिया जाएगा. हालांकि, डेट को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो जाएंगी.
वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में 52,699 सिपाहियों के लिए सीधी भर्ती के अलावा 2469 उप निरीक्षक, 2430 रेडियों ऑपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2833 जेल वार्डर समेत 67 हजार पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती करने के लिए कैंडिडेट्स को बार बार ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना पड़ता, लेकिन अब बोर्ड ने वन टाइम रेजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दिया है. इसका ये फायदा होगा कि अब अभ्यर्थियों को बार बार अपना ब्योरा नहीं देना पड़ेगा.
एक बार में सब अपलोड
बोर्ड द्वारा जारी वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा के चलते कैंडिडेट्स अब एक बार में ही अपनी फोटो और साइन अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही डिजिलॉकर के साथ प्रमुख बैंकों से लिंक और बल्क मैसेज भेजने की सुविधा भी देनी होगी. इस संबंध में भर्ती बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन का काम जिस कंपनी को सौंपा जाएगा, उसे सॉफ्टवेयर विकसित करना होगा. बोर्ड ने ई-टीआरपी बनाने का भी फैसला लिया है.
कैसे करें आवेदन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved