img-fluid

BSNL के इस प्लान में हुआ बड़ा बदलाव, अब रोज मिलेगा सिर्फ 2GB डेटा

January 30, 2021

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 1,999 रुपये वाले सालाना प्लान (PV 1999) में एक बार फिर बदलाव कर दिया है। दिसंबर में ही इस प्लान के OTT सब्सक्रिप्शन में फेरबदल हुआ था, अब कंपनी ने प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को कम कर दिया है। अभी तक इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा की सुविधा मिलती थी, लेकिन टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब BSNL ने डेटा को घटाकर 2 जीबी प्रतिदिन कर दिया है। यह बदलाव 1 फरवरी 2021 से लागू होगा।

एक महीने के भीतर ही 1,999 रुपये वाले प्लान में यह तीसरा बदलाव है। फिलहाल इस प्लान में 31 जनवरी तक एक खास सुविधा मिल रही है। ऑफर के तहत 31 जनवरी 2021 से पहले यह प्लान लेने वाले ग्राहकों को 21 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है। इसका सीधा मतलब है कि 31 के बाद न सिर्फ ग्राहकों को अतिरिक्त वैलिडिटी से हाथ धोना होगा, बल्कि उन्हें डेटा भी कम दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं बदलाव के बाद प्लान में क्या सुविधाएं मिलेंगी।

बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को रोज 100 एसएमएस भी दिया जाते हैं। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, प्लान में अभी तक रोज 3 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन 1 फरवरी से रोज 2 जीबी डेटा ही दिया जाएगा।

डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा, 1999 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहक Eros Now के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। यह सब्सक्रिप्शन 365 तक ही रहता है। इसके साथ ही 60 दिन के लिए लोकधुन कॉन्टेंट का भी फायदा मिलता है। डेटा में बदलाव के बाद बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान ही ऐसा प्लान होगा जिसमें एक साल के लिए रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा।

Share:

BitCoin सहित सभी प्राइवेट डिजिटल करेंसी को बैन करने की तैयारी में सरकार

Sat Jan 30 , 2021
मुंबई। मौजूदा बजट सत्र कई मायनों में खास रहने वाला है। एक तरफ जहां देश का आम बजट पेश होगा वहीं सरकार इस सत्र में डिजिटल करेंसी को लेकर बिल लाने की तैयारी में है। सरकार के इस नए बिल में प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने की तैयारी हो रही है, साथ ही रिजर्व बैंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved