नई दिल्ली: भारतीय टीम (Indian team) इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टी20 सीरीज (t20 series) जीतने के बाद अब उसे शुक्रवार से वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे के बाद अगले महीने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज (ODI and Test series) खेलनी है. बांग्लादेश दौरे से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बड़ा बदलाव हुआ है. तीसरे वनडे का वेन्यू (ODI Venue) ही बदल दिया गया है.
भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच ढाका में खेला जाना था लेकिन अब ये मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा. भारतीय टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. तीसरा वनडे 10 दिसंबर को ढाका में होना था लेकिन बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी ने उसी दिन विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और उसी दिन एक रैली भी आयोजित होनी है.
विरोध प्रदर्शन की धमकियों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मैच का वेन्यू ही बदल दिया है. बता दें बांग्लादेश-भारत के बीच वनडे सीरीज के तीनों ही मैच ढाका में होने थे लेकिन अब आखिरी मुकाबला चटगांव में होगा. इसके अलावा इस मैदान पर एक टेस्ट मैच भी आयोजित होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट ढाका में आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन. बता दें टीम इंडिया के स्क्वाड में अब भी बदलाव मुमकिन है. खबरें हैं कि रवींद्र जडेजा का बांग्लादेश दौरे तक फिट होना मुश्किल हैं ऐसे में दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. बता दें जडेजा को एशिया कप के दौरान पांव में चोट लग गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved