जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी में बड़ा बदलाव सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम में भारी फेरबदल कर दिया है. शुक्रवार आधी रात को हुए इस बदलाव में कई पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. वहीं कुछ की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. जबकि टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. इस बदलाव में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष, 5 प्रदेश महामंत्री और 13 प्रदेश मंत्रियों का ऐलान किया गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार नारायण पंचारिया, बालकनाथ योगी, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा और नाहर सिंह जोधा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं दामोदर अग्रवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, जितेंद्र गोठवाल, संतोष अहलावत और ओम प्रकाश भड़ाना को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
इसी तरह से विजेंद्र पूनिया, वासुदेव चावला, भूपेंद्र सैनी, पिंकेश पोरवाल, मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी, अनिता कटारा, महेंद्र कुमावत, अनंतराम बिश्नोई, सांवलाराम देवासी, अनुसुइया गोस्वामी, अजीत मांडन और स्टेफी चौहान को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. इनके साथ ही पंकज गुप्ता को प्रदेश कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को सह कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से जिनको प्रदेश पदाधिकारियों की टीम में शामिल गया है उनके लोकसभा टिकट पर अब संशय मंडराने लग गया है. इनमें नागौर से ज्योति मिर्धा के साथ सीआर चौधरी को भी प्रदेश टीम में जगह दी गई है. दोनों ही हैं लोकसभा टिकट के प्रबल दावेदार है. लेकिन प्रदेश महामंत्री पद से जगबीर छाबा की छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में नागौर सीट पर पार्टी चौंकाने वाला फैसला करती दिख रही है.
वहीं श्रवण सिंह बगड़ी को संगठन में प्रमोट किया गया है. बगड़ी को उपाध्यक्ष से महामंत्री बनाया गया है. बालकनाथ को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. अब उनके भी प्रदेश की राजनीति में ही सक्रिय रहने के आसार बनने लग गए हैं. अब पार्टी उनको अलवर लोकसभा का टिकट शायद ही दे. दूसरी तरफ ओमप्रकाश भड़ाना को ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष से प्रमोट कर प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. नागौर की युवा दलित नेत्री स्टेफी चौहान भी प्रदेश टीम में प्रदेश मंत्री बनी हैं. मिथिलेश गौतम एबीवीपी की राजनीति से अब प्रदेश टीम में मंत्री बने हैं. उनको संगठन में आगे बढ़ाया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved