बीजिंग। चीन (China) अपनी कठोर जनसंख्या नीति(population policy) में बदलाव करते हुए अपने नागरिकों को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति(allowed to have three children) देने जा रही है। सरकार 2025 तक सभी प्रसव प्रतिबंधों को समाप्त करने की योजना बना रही है। वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग सरकार (Jinping Government) अगले चार साल में इस कानून को पूरी तरह से समाप्त करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने आबादी की बढ़ती उम्र और देश की दीर्घकालिक आर्थिक संभावनाओं के लिए खतरा पैदा करने वाली घटती जन्म दर को रोकने के लिए यह फैसला किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved