• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, 565 रुपये उछला गोल्ड, जाने चांदी के भाव

  • May 05, 2022


    नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोना-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए यह खबर थोड़ी मायूस करने वाली है। आज यानी गुरुवार 5 मई को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

    सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 565 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर आज 51620 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 1122 रुपये महंगी होकर 63660 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 4506 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 12340 रुपये प्रति किलो सस्ती है।

    इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद जीएसटी के साथ 53168 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 67475 की कीमत 65659 रुपये प्रति किलो हो गई है।

    18 कैरेट सोने का भाव जीएसटी के साथ
    18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38715 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद जीएसटी के साथ 49876 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30198 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31103 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।


    23 कैरेट गोल्ड का ये है रेट
    अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51413 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52955 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48702 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

    IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
    बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

    Share:

    अप्रैल में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की हुई रिकॉर्ड बिक्री; जानिए किस कंपनी का रहा दबदबा

    Thu May 5 , 2022
    नई दिल्ली। फाडा यानी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अप्रैल 2022 के व्हीकल रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। लंबे अरसे के बाद ये आंकड़ों सुकून देने वाले हैं। दरअसल, व्हीकल रजिस्ट्रेशन के हर सेगमेंट में जमकर ग्रोथ मिली है। यानी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल, ट्रैक्टर सभी सेगमेंट में सालाना ग्रोथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved