इंदौर (Indore)। पहली बार भाजपा बड़े स्तर पर पूरे जिले की मतदाता सूची को जांचने का काम एक ही स्थान पर करने जा रही है। इसके लिए आज एक मैरिज गार्डन के हॉल में टेबलें लगाई गई हैं और एक टेबल पर दो-दो पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये जनवरी में प्रकाशित सूची का अगस्त में प्रकाशित सूची से मिलान करेंगे।
2 अगस्त से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुरू किया गया है। चूंकि इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है, इसको लेकर भाजपा ने अपने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तो काम पर लगा दिया है, लेकिन पिछले दो दिनों से जनवरी माह में प्रकाशित सूची का अगस्त में प्रकाशित सूची से दीनदयाल भवन में मिलान किया जा रहा है। यहां जगह कम पड़ रही थी, इसलिए अब आज एक महाभियान चलाकर गुरु अमरदास हॉल में सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूची की जांच करवाई जा रही है। कुल 300 टेबलें लगाई गई हैं और एक टेबल पर दो पदाधिकारियों को बिठाया गया है, जो सूची जांचेंगे। भाजपा के नगर पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को यहां बुलाकर आज सुबह से लेकर शाम तक शहर के सभी 1604 बूथों की मतदाता सूची का मिलान किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि इसमें कितने नाम जोड़े और काटे गए हैं। इससे सूची की जांच भी हो जाएगी, वहीं 18 से 25 साल के युवा मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इनकी जानकारी भी अलग से निकाली जाएगी, ताकि चुनाव में इनसे संपर्क किया जा सके।
पांच नंबर में अब चाय के बहाने विरोधियों का मन टटोलेंगे विधायक विरोधी
पांच नंबर में विधायक महेन्द्र हार्डिया का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हुई एक बड़ी बैठक के बाद अब विरोधी गुट ऐसे पदाधिकारियों की तलाश में लगा हैं, जो किसी न किसी कारण से हार्डिया से नाराज हैं। ये अब चाय पीने के बहाने विरोधियों का मन टटोलने जाएंगे। 15 अगस्त के बाद एक बड़ा आयोजन भी करने की तैयारी की जा रही है, जो शहर से बाहर होगा।
सूत्रों का कहना है कि विधायक विरोधी मुहिम को क्षेत्र के ही कुछ बड़े नेता हवा दे रहे हैं। ये पिछले निगम चुनाव में बाबा द्वारा टिकट नहीं देने से नाराज थे। चूंकि बाबा 3 नंबर विधानसभा में रहते हैं, इसलिए उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताया जा रहा है। इसमें संघ से जुड़े कुछ भाजपा नेता भी शामिल हैं, जो लगातार पर्दे के पीछे से इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। बताया जा रहा हैकि अब अलग-अलग वार्डों में चाय पीने के बहाने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं, जो किसी न किसी कारण से बाबा से नाराज हैं। हालांकि इसके विरोध में बाबा के समर्थकों ने भी मैदान संभाल लिया है और वे भी क्षेत्र में निगाह रख रहे हैं। बाबा से नाराज नेताओं की मुहिम को रोकने के संबंध में अभी संगठन की ओर से भी कोई पहल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बाबा विरोधी एक बड़ी बैठक शहर से बाहर भी करने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved