इन्दौर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक जैसी है। रोजाना तीन सौ के आसपास नए मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में जो 290 पाजिटिव और निकले, उनमें 17 नए क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 20 मरीज मिले हैं तो बड़ा सराफा भी संक्रमण का शिकार हो रहा है, जहां 7 और मरीजों की जानकारी सामने आई है। इसी तरह भागीरथपुरा में 11 और विजयनगर में भी 9 मरीजों का इजाफा हुआ है।
कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में तो 276 पाजिटिव मरीजों की संख्या बताई गई, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूच में यह संख्या बढक़र 290 हो गई, 176 नए मरीजों क्षेत्रों से मिले हैं, जिनमें नए 17 क्षेत्र भी शामिल है। पीसीएम प्लेनेट, कल्पना लोक, समृद्धि पार्क, सुगम रेसीडेंसी, निर्वाणा होटल से लेकर सांवेर, देपालपुर, फोनिक्स टाऊनशिप, ग्वाला कालोनी जैसे नए क्षेत्र में भी एक-एक या दो मरीज मिले हैं। जबकि पुराने क्षेत्रों में भी लागतार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सबसे ज्यादा 11 मरीज भागीरथपुरा में उसके बाद 9 मरीज विजयनगर में तो 7-7 मरीज बिचौली मर्दाना और बड़ा सराफा में निकले हैं। इसके अलावा चंदननगर में 5 और मरीज मिले। असरावदखुर्द, एबी रोड, सिल्वर स्प्रिंग, सुदामा नगर, खजराना में भी चार-चार मरीजों की आमद हो गई। वहीं मित्रबंधु नगर, रेलवे स्टेशन पालिया, बेटमा, सूर्यदेव नगर, खातीपुरा, संगमनगर, नंदानगर, इंडेक्स मेडिकल में 3-3 और मरीज मिले हैं, जबकि राऊ, श्रीराम नगर, राजेंद्रनगर, शालीमार टाऊनशिप, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, मांगलिया, श्याम नगर, श्रद्धाश्री कालोनी एमआर 9, अभिनंदन नगर, ग्वालटोली, महालक्ष्मी नगर, उषानगर एक्सटेंशन, श्रीनगर एक्सटेंशन, विंध्याचल नगर, विनोबा नगर, नवलखा, योजना क्रमांक 71, गुमाश्ता नगर, मल्हारगंज में दो-दो मरीज मिले हैं तो गुर्जर मोहल्ला, नगर निगम रोड, हेमिल्टन रोड, बड़ा बांगदड़ा, संस्कृति पैराडाइज, सेल टैक्स कालोनी, धर्मराज कॉलोनी, काछीपुरा, संचार नगर, अंसल टाउन तलावलीचांदा, बनेडिय़ा, देपालपुर, कनाडिय़ा स्थित केशव नगर, सार्थक नगर राऊ सहित अन्य क्षेत्रों में में एक-एक मरीज और बढ़ गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved