• img-fluid

    बिग बी के फैन ने पूछा-पान मसाले का विज्ञापन क्‍यों करना पड़ा, Amitabh Bachchan बोले-पैसों के लिए

  • September 18, 2021

    मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फेसबुक- ट्विटर से इंस्टाग्राम- ब्लॉग तक, अमिताभ अपने फैन्स को अपडेट देते रहते हैं। इस बीच जब हाल ही में अमिताभ बच्चन से एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल पूछा तो ‘शहंशाह’ ने भी उसका शानदार अंदाज में जवाब दिया।

    अमिताभ का पोस्ट
    दरअसल हाल ही में अमिताभ ने एक फेसबुक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा था, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।’ इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात ही पूछनी है आपसे… क्या जरूरत है कि आपको भी कमला पसन्द पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा, फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियो में….।’

    मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं…
    अमिताभ ने इस सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है की मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं।’

    आदर सहित नमस्कार करता हूं…
    इसके बाद अमिताभ ने एक दूसरे कमेंट में आगे लिखा, ‘जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी और मान्यवर, तूतपूंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता, और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है, आदर सहित नमस्कार करता हूं।’ अमिताभ के इन दोनों कमेंट्स पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।

    अमिताभ के प्रोजेक्ट्स
    गौरतलब है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म चेहरे रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी नजर आए थे। वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में गुडबाय, ब्रह्मास्त्र, झुंड और मेडे शामिल हैं।

    Share:

    CM अमरिंदर के बहुमत के लिए पार्टी हाईकमान ने आज बुलाई विधायकों की बैठक

    Sat Sep 18 , 2021
    चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस (Congress in Punjab) के बीच चल रही बगावत ने आखिरकार नया राजनीतिक मोढ़ ले लिया है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Punjab Congress in-charge Harish Rawat) की ओर से किए गए ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। बागी विधायकों की मांग पर कांग्रेस हाई कमान ने शनिवार शाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved