• img-fluid

    बड़े पुल तैयार नहीं, अटका रेलवे का मेगा ब्लॉक

  • March 03, 2024

    • राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का मामला

    इंदौर। पश्चिम रेलवे ने राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण का बचा काम पूरा करने के लिए पहले 1 मार्च से मेगा ब्लॉक लेने की तैयारी की थी, लेकिन बड़े पुल तैयार नहीं होने से इसमें कुछ दिन की देरी हो रही है। फिलहाल बड़े पुलों पर गर्डर स्थापित करने का काम तेजी से हो रहा है और उम्मीद है कि हफ्तेभर के भीतर काम पूरा हो जाएगा।

    उसके बाद रेलवे मेगा ब्लॉक लेकर राऊ-महू रेल लाइन को 15 दिन के लिए बंद करेगा। ब्लॉक के दौरान 9.5 किलोमीटर लंबी उक्त रेल लाइन पर फिनिशिंग कार्य किए जाएंगे। अभी खासतौर पर महू के आसपास स्थित दो-तीन बड़े पुलों के काम बाकी है, जहां खासतौर पर क्रेन से स्टील गर्डर चढ़ाने का काम हो रहा है। किशनगंज ब्रिज पर पांच गर्डर स्थापित होना हैं, जिनमें से तीन हो चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महू के आसपास कुछ जगह काम में इसलिए देरी हुई, क्योंकि कैंटोनमेंट बोर्ड से जमीन का कब्जा मिलने में ज्यादा वक्त लगा।


    मार्च में ही पूरा होगा काम

    सूत्रों ने बताया कि काम में आठ-10 दिन की देरी हुई है, लेकिन रेलवे हर हाल में मार्च में राऊ-महू दोहरीकरण का पूरा कर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) से लाइन का निरीक्षण करवाकर दोनों लाइनों से ट्रैफिक शुरू कर देगा। यह काम अब मार्च के दूसरे पखवाड़े में हो सकेगा।

    Share:

    महिला विधेयक का नजारा, पहली सूची में ही 14 फीसदी महिलाओं को टिकट

    Sun Mar 3 , 2024
    नई दिल्ली। राजनीति में 33 फीसदी महिलाओं को टिकट दिए जाने के नारी शक्ति वंदन विधेयक को लोकसभा में पारित कराने वाली भाजपा ने अपनी पहली सूची में उक्त विधेयक के समर्थन का नजारा दिखाते हुए पहली सूची में ही 14 फीसदी महिलाओं को टिकट दे डाले। उक्त विधेयक राज्यसभा में पारित किया जाना है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved